देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के तीन बच्चे आकाश, ईशा और अनंत अंबानी है। मुकेश अंबानी ने तीनों को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया है।
पिया सिंह डीएलएफ (DLF) के फाउंडर और चेयरमैन केपी सिंह की बेटी हैं। पिया सिंह डीएलएफ रिटेल डेवलपर्स के साथ डीटी सिनेमाज की मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं।
लक्ष्मी वेणु TVS मोटर्स के मालिक वेणु श्रीनिवासन और TAFE ट्रैक्टर्स की चेयरपर्सन मल्लिका श्रीनिवासन की बेटी हैं। लक्ष्मी वेणु क्लेटॉन की जॉइंट MD हैं।
मानसी विक्रम किर्लोस्कर की बेटी हैं। मानसी किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड डिजाइन्स फॉर ग्रोथ की डायरेक्टर हैं। वे फैमिली के हेल्थकेयर और रियल एस्टेट बिजनेस को आगे बढ़ा रही हैं।
गौतम अडानी के बड़े बेटे का नाम करन और छोटे का जीत है। करन अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन के CEO हैं। वहीं जीत ग्रुप के फाइनेंस बिजनेस में वाइस प्रेसिडेंट हैं।
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन साइरस पूनावाला के बेटे अदार पूनावाला अपने पिता का बिजनेस संभाल रहे हैं। सीरम ने कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड बनाई है।
कुमारमंगलम बिड़ला के तीन बच्चे हैं। उनकी बड़ी बेटी अनन्या म्यूजीशियन हैं। इसके अलावा वे अपने पिता के कारोबार में भी हाथ बंटाती हैं।
जयंती बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान की इकलौती बेटी हैं। जयंती बिसलेरी इंटरनेशनल की डायरेक्टर हैं। वे 24 साल की उम्र से पिता का बिजनेस संभाल रही हैं।
रोशनी नाडर HCL की सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। रोशनी अपने पिता शिव नाडर फाउंडेशन के एजुकेशन इनिशिएटिव का काम भी संभालती हैं।
वनिशा मित्तल स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल की बेटी हैं। वनिशा मित्तल दुनिया की मशहूर सेलिब्रिटीज में गिनी जाती हैं। वनिशा मित्तल LNM होल्डिंग्स में डायरेक्टर के पद पर हैं।