Hindi

मिलिए भारतीय बिजसनेसमैन की अरबपति संतानों से, जानें कौन क्या कर रहा?

Hindi

आकाश-ईशा-अनंत अंबानी

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के तीन बच्चे आकाश, ईशा और अनंत अंबानी है। मुकेश अंबानी ने तीनों को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

पिया सिंह

पिया सिंह डीएलएफ (DLF) के फाउंडर और चेयरमैन केपी सिंह की बेटी हैं। पिया सिंह डीएलएफ रिटेल डेवलपर्स के साथ डीटी सिनेमाज की मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लक्ष्मी वेणु (Lakshmi Venu)

लक्ष्मी वेणु TVS मोटर्स के मालिक वेणु श्रीनिवासन और TAFE ट्रैक्टर्स की चेयरपर्सन मल्लिका श्रीनिवासन की बेटी हैं। लक्ष्मी वेणु क्लेटॉन की जॉइंट MD हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

मानसी किर्लोस्कर

मानसी विक्रम किर्लोस्कर की बेटी हैं। मानसी किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड डिजाइन्स फॉर ग्रोथ की डायरेक्टर हैं। वे फैमिली के हेल्थकेयर और रियल एस्टेट बिजनेस को आगे बढ़ा रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

करन-जीत अडानी

गौतम अडानी के बड़े बेटे का नाम करन और छोटे का जीत है। करन अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन के CEO हैं। वहीं जीत ग्रुप के फाइनेंस बिजनेस में वाइस प्रेसिडेंट हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अदार पूनावाला

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन साइरस पूनावाला के बेटे अदार पूनावाला अपने पिता का बिजनेस संभाल रहे हैं। सीरम ने कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड बनाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनन्या बिड़ला

कुमारमंगलम बिड़ला के तीन बच्चे हैं। उनकी बड़ी बेटी अनन्या म्यूजीशियन हैं। इसके अलावा वे अपने पिता के कारोबार में भी हाथ बंटाती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

जयंती चौहान

जयंती बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान की इकलौती बेटी हैं। जयंती बिसलेरी इंटरनेशनल की डायरेक्टर हैं। वे 24 साल की उम्र से पिता का बिजनेस संभाल रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रोशनी नाडर

रोशनी नाडर HCL की सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। रोशनी अपने पिता शिव नाडर फाउंडेशन के एजुकेशन इनिशिएटिव का काम भी संभालती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

वनिशा मित्तल

वनिशा मित्तल स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल की बेटी हैं। वनिशा मित्तल दुनिया की मशहूर सेलिब्रिटीज में गिनी जाती हैं। वनिशा मित्तल LNM होल्डिंग्स में डायरेक्टर के पद पर हैं।

Image credits: Social Media

सैलरी के बराबर करना है साइड इनकम? जानें बेहद आसान तरीका

सोने में बड़ी गिरावट, इतना सस्ता हुआ गोल्ड, फटाफट चेक करें आज का रेट

जानें भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा महंगाई, कहां है सबसे कम?

ट्रेन टिकट खरीदने के बाद क्या आप जानते हैं उसके इतने सारे फायदे?