ये हैं मुकेश अंबानी की भांजी, खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं
Business News Jan 04 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं मुकेश अंबानी की भांजी इशिता
मुकेश अंबानी की भांजी इशिता सालगांवकर खूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड की हीरोइन से कम नहीं हैं।
Image credits: Social media
Hindi
मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति की शादी दत्तराज सालगांवकर से हुई
मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सालगांवकर की शादी गोवा के मशहूर बिजनेसमैन दत्तराज सालगांवकर से हुई है। इनके दो बच्चे बेटी इशिता और बेटा विक्रम सालगांवकर है।
Image credits: Social media
Hindi
नीरव मोदी के भाई नीशल से हुई थी इशिता की पहली शादी
मुकेश अंबानी की भांजी इशिता सालगांवकर की पहली शादी 2014 में नीरव मोदी के भाई नीशल मोदी से हुई थी।
Image credits: Social media
Hindi
मई, 2022 में इशिता की दूसरी शादी अतुल्य मित्तल से हुई
हालांकि, कुछ सालों में ही दोनों अलग हो गए। बाद में इशिता सालगांवकर ने मई, 2022 में दूसरी शादी अतुल्य मित्तल से की।
Image credits: Social media
Hindi
इशिता के पति अतुल्य स्टील किंग LN मित्तल के भतीजे
अतुल्य स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल के भतीजे हैं। अतुल्य के पिता विनोद मित्तल भी स्टील बिजनेसमैन हैं।
Image credits: Social media
Hindi
अतुल्य मित्तल ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से किया MBBS
इशिता सालगांवकर के पति अतुल्य मित्तल ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से MBBS की डिग्री ली है। वे लंदन में रहते हैं और नेक्सजू मोबिलिटी के फाउंडर हैं।
Image credits: Social media
Hindi
इशिता ने भी हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ली डिग्री
इशिता सालगांवकर ने भी हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से डिग्री ली है। वो वीएम सालगांवकर कॉर्पोरेशन में कॉर्पोरेट डेवलपमेंट की वाइस प्रेसिडेंट हैं।
Image credits: Social media
Hindi
पेशे से फोटोग्राफर हैं इशिता सालगांवकर
पेशे से इशिता एक फोटोग्राफर हैं और उन्हें वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का शौक है। इशिता ने जर्नलिज्म की पढ़ाई भी की है।