Hindi

करोड़पति है 12 साल की ये बच्ची, कमाई इतनी दौलत कि अब ले रही रिटायरमेंट

Hindi

12 साल में ही करोड़ों रुपए कमा चुकी है ये पिक्सी

महज 12 साल की उम्र में पिक्सी कर्टिस नाम की ये बच्ची करोड़पति है। पिक्सी ने इतना पैसा कमा लिया है कि अब वे अपने काम से रिटायर होना चाहती हैं।

Image credits: instagram/pixie curtis
Hindi

इस वजह से बिजनेस से ब्रेक ले रही है पिक्सी

पिक्सी की मां रॉक्सी जैकेंको चाहती हैं कि उनकी बेटी अपने काम की वजह से पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाती। इसलिए अब वो अपने बिजनेस से ब्रेक ले।

Image credits: instagram/pixie curtis
Hindi

अपने रिटायरमेंट पर पिक्सी देने वाली है पार्टी

ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुई पिक्सी कर्टिस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी रिटायरमेंट पार्टी के प्लान के बारे में बताया है।

Image credits: instagram/pixie curtis
Hindi

पिक्सी दोस्तों को बांटेगी 4000 रुपए के गिफ्ट

पिक्सी के मुताबिक, वो रिटायरमेंट पार्टी में आने वाले मेहमानों को गुडी बैग देंगी। MCoBeauty द्वारा स्पांर्स्ड करीब 4000 रुपए की कीमत वाले इन बैग्स में कई प्रोडक्ट्स होंगे।

Image credits: instagram/pixie curtis
Hindi

पिक्सी की रिटायरमेंट पार्टी होगी बेहद खास

बता दें कि पिक्सी के बर्थडे पर होनेवाली इस रिटायरमेंट पार्टी की ऑर्गेनाइजर ऑस्ट्रेलिया की मशहूर पार्टी और वेडिंग प्लानर मैरी रोनिस हैं।

Image credits: instagram/pixie curtis
Hindi

पिक्सी कर्टिस के पास 45 लाख की मर्सडीज कार

बता दें कि पिक्सी कर्टिस के पास अपनी खुद की मर्सडीज बेंज कार है, जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपए है।

Image credits: instagram/pixie curtis
Hindi

पिक्सी अक्सर समर वेकेशन मनाने जाती हैं विदेश

पिक्सी कर्टिस अक्सर गर्मी की छुट्टियां बिताने विदेशों में जाती हैं। उन्होंने अपनी समर ट्रिप की कई तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

Image credits: instagram/pixie curtis
Hindi

Pixy Curtis के इंस्टाग्राम पर 138 हजार फॉलोअर्स

12 साल की उम्र में पिक्सी के इंस्टाग्राम पर 138 हजार फॉलोअर्स हैं। बता दें कि पिक्सी के बिजनेस से जुड़ी सारी डील उनकी मम्मी रॉक्सी जैकेंको करती हैं।

Image credits: Instagram/Pixie Curtis

सोना हुआ महंगा, जानें 26 जुलाई को किस शहर में क्या रहे Gold के भाव

EMI न चुका पाने पर अगर बैंक उठा ले जाए कार, करें ये काम

ITR फाइल करने में हो गई गलती और कम आया रिफंड, जानें क्या करें?

रहने के लिए सबसे बेहतरीन हैं ये 10 शहर, जानें किस देश के सबसे ज्यादा