Hindi

1- बदबू सूंघने की जॉब (Deodorant tester)

दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां आर्मपिट (Armpits) सूंघने के बदले पैसे मिलते हैं। बगलें सूंघकर ये पता करते हैं कि डिओडरेंट की महक अच्छी है या नहीं।

Hindi

2- किराए का BF-GF

जापान में लोगों के पास काम का इतना दवाब है कि उनके पास रिलेशनशिप के लिए वक्त नहीं है। यही वजह है कि वहां गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड भी किराए पर मिलते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

3- भीख मांगने की जॉब

दुबई में भिखारयों की मंथली इनकम 50 लाख रुपए के आसपास है। यही वजह है कि दुबई के कुछ भिखारी गैंग भीख मांगने वालों को मोटी सैलरी देकर नौकरी पर रखते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

4- लाइन में लगने की नौकरी

जापान में अगर आप किसी काम के लिए लाइन में खड़े हैं और आपके पास वक्त नहीं है, तो आप कुछ पैसे देकर दूसरे शख्स को अपनी जगह खड़ा कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

5- ट्रेन में पुश करने की जॉब

जापान में पीक ऑवर में ट्रेनों में इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि ट्रेन के गेट बंद नहीं हो पाते। इसके लिए ट्रेन पुशर रखे जाते हैं, जो लोगों को धक्का देकर ट्रेन में अंदर करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

6- उल्टी साफ करने की जॉब

कुछ देशों में रोलर कॉस्टर पर राइडिंग के दौरान जब लोग उल्टी कर देते हैं तो उसे साफ करने के लिए लोग रखे जाते हैं। कई एम्यूजमेंट पार्क ये जॉब देते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

7- एनिमल फूड टेस्टर

एनिमल फूड टेस्टर की जॉब में कुत्ते या फिर दूसरे पालतू जानवरों के लिए बनाए गए खाने को टेस्ट करना होता है। इसके लिए लोगों को मोटी रकम दी जाती है।

Image credits: Life Buzz
Hindi

8- बिजली का शॉक देने की जॉब

मेक्सिको के बार में जब लोग ज्यादा पीकर बहक जाते हैं तो उनका नशा उतारने के लिए इलेक्ट्रिक शॉक दिया जाता है। झटके लगते ही सारा नशा उतर जाता है।

Image Credits: Just energy