Hindi

Ambani की छोटी बहू ने ससुराल आते ही सास को दिया नया नाम, जानें क्या?

Hindi

12 जुलाई को धूमधाम से हुई अनंत-राधिका की शादी

12 जुलाई को धूमधाम से अनंत-राधिका की शादी हुई। शादी के बाद मुकेश-नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका अपने ससुराल पहुंच गई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ससुराल पहुंचते ही राधिका ने अपनी सास को नई उपाधि से नवाजा

मायके से ससुराल पहुंचते ही राधिका मर्चेंट ने अपनी सास नीता अंबानी को एक नई उपाधि से नवाजा है।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका ने सास नीता अंबानी को बताया शादी का CEO

एक इंटरव्यू में मिसेज राधिका अंबानी ने अपनी ग्रैंड वेडिंग के बारे में खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने सास नीता को अपनी आलीशान शादी का CEO बताया।

Image credits: Instagram
Hindi

सास, ननद और जेठानी ने मिलकर की शादी की पूरी तैयारी

इंटरव्यू के दौरान राधिका ने कहा- हमारे वेडिंग कैलेंडर को फैमिली पंडित से चर्चा करने के बाद काफी सतर्कता से चुना गया था। शादी की पूरी तैयारी मेरी सास, ननद और जेठानी ने मिलकर की।

Image credits: Instagram
Hindi

फैमिली पंडित के कहने पर फिक्स हुई शादी की तारीख

राधिक के मुताबिक, हमारे फैमिली पंडित के कहने पर 12, 13 और 14 जुलाई की तारीख चुनी गई। उन्होंने मेरी और अनंत की कुंडली में शुभ ज्योतिषीय संयोग के आधार पर इसे तय किया।

Image credits: Instagram
Hindi

मेरी सास के कमिटमेंट और विजन ने इस शादी को जीवंत बनाया

अनंत और मेरी ग्रैंड वेडिंग की CEO मेरी सास नीता अंबानी हैं। उनके कमिटमेंट और विजन के चलते ही ये पूरा उत्सव जीवंत बन गया।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका ने की शादी की रस्मों पर भी बात

राधिका ने शादी में हुई जयमाला, सिंदूर, कन्यादान और मंगलसूत्र की रस्मों पर बात करते हुए कहा- इन सभी से ऐसा लगा मानों हम अपनी संस्कृति और परंपरा से पूरी तरह जुड़े हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शादी के 7 वचनों के बारे में क्या बोलीं राधिका

राधिका ने विवाह में दिए जाने वाले 7 वचनों के बारे में बात करते हुए कहा- इनमें प्यार के साथ समर्पण, लॉयल्टी, एक-दूसरे का सम्मान और समृद्धि से जुड़े प्रॉमिस शामिल थे।

Image Credits: Instagram