शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इन्हीं में से एक है Waaree Renewables का शेयर।
Waaree Renewables के स्टॉक ने पिछले 5 साल में निवेशकों का पैसा 667 गुना कर दिया है।
19 जुलाई 2019 को Waaree Renewables के स्टॉक की कीमत 2.92 रुपये थी। वहीं अब ये 1948 रुपये पर पहुंच गया है।
अगर जुलाई 2019 में किसी शख्स ने Waaree Renewables के शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होंगे और उसे होल्ड किया होगा, तो वो पैसा अब 6.67 करोड़ रुपए हो चुका है।
यानी Waaree Renewables के शेयर में एक लाख रुपए लगाने वाले 5 साल में करोड़पति बन चुके हैं। शर्त सिर्फ ये है कि निवेश की रकम बनाए रखी हो।
2024 में अब तक साढ़े 7 महीनों के दौरान Waaree Renewables का शेयर करीब 350 प्रतिशत रिटर्न दे चुका है।
Waaree Renewables के स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1980 रुपए जबकि लो लेवल 226 रुपए है।
फिलहाल Waaree Renewables Technologies कंपनी का मार्केट कैप 20,290 करोड़ रुपए है।
15 July: तेजी की राह पर लौटा Gold, दिल्ली से पटना तक जानें क्या है दाम
15 गुना हुआ सचिन तेंडुलकर का पैसा! जानें किस Stock में किया निवेश
सलमान-ऐश्वर्या से रेखा-ऋतिक, Ambani की शादी में तन्हा दिखे ये 8 Celeb
Anant Ambani की साली-सास को देख क्यों चौंके लोग, पूछते रहे 1 सवाल