Hindi

2000 पहुंचा 2 रुपए वाला शेयर, 5 साल में 667 गुना कर दिया पैसा

Hindi

शेयर बाजार में कई मल्टीबैगर Stock

शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इन्हीं में से एक है Waaree Renewables का शेयर।

Image credits: Social media
Hindi

5 साल में 667 गुना किया निवेशकों का पैसा

Waaree Renewables के स्टॉक ने पिछले 5 साल में निवेशकों का पैसा 667 गुना कर दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

जुलाई 2019 में 2 रुपए थी Waaree Renewables के शेयर की कीमत

19 जुलाई 2019 को Waaree Renewables के स्टॉक की कीमत 2.92 रुपये थी। वहीं अब ये 1948 रुपये पर पहुंच गया है।

Image credits: freepik
Hindi

1 लाख रुपए की रकम को बना दिया 6.67 करोड़

अगर जुलाई 2019 में किसी शख्स ने Waaree Renewables के शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होंगे और उसे होल्ड किया होगा, तो वो पैसा अब 6.67 करोड़ रुपए हो चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

5 साल में Waaree Renewables ने निवेशकों को बनाया करोड़पति

यानी Waaree Renewables के शेयर में एक लाख रुपए लगाने वाले 5 साल में करोड़पति बन चुके हैं। शर्त सिर्फ ये है कि निवेश की रकम बनाए रखी हो।

Image credits: freepik
Hindi

2024 में ही 350% रिटर्न दे चुका Waaree Renewables का शेयर

2024 में अब तक साढ़े 7 महीनों के दौरान Waaree Renewables का शेयर करीब 350 प्रतिशत रिटर्न दे चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

1980 रुपए के लेवल तक पहुंच चुका Waaree Renewables का स्टॉक

Waaree Renewables के स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1980 रुपए जबकि लो लेवल 226 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

20,290 करोड़ रुपए है Waaree Renewables का मार्केट कैप

फिलहाल Waaree Renewables Technologies कंपनी का मार्केट कैप 20,290 करोड़ रुपए है।

Image credits: depositphotos

15 July: तेजी की राह पर लौटा Gold, दिल्ली से पटना तक जानें क्या है दाम

15 गुना हुआ सचिन तेंडुलकर का पैसा! जानें किस Stock में किया निवेश

सलमान-ऐश्वर्या से रेखा-ऋतिक, Ambani की शादी में तन्हा दिखे ये 8 Celeb

Anant Ambani की साली-सास को देख क्यों चौंके लोग, पूछते रहे 1 सवाल