Hindi

ननद-जेठानी से भी महंगा लहंगा पहनेंगी अंबानी की बहू राधिका? जानें कीमत

Hindi

अंबानी फैमिली में शादी

इन दिनों अंबानी फैमिली में शादी की तैयारियां चल रही हैं। 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूसरे के हो जाएंगे। इस शादी की खूब चर्चा है। कई VVIP गेस्ट इसमें आएंगे

Image credits: Facebook
Hindi

राधिका मर्चेंट की वेडिंग ड्रेस

चर्चा है कि कि अपनी शादी में मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ननद ईशा अंबानी और जेठानी श्लोका अंबानी से भी महंगा लहंगा पहन सकती हैं। उनका लुक काफी महंगा हो सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

ईशा अंबानी की शादी

मुकेश-नीता अंबानी ने अपनी इकलौती बेटी की शादी बड़े ही धूमधाम से किया था। देश-विदेश से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। उस शादी में ईशा अंबानी का लुक करोड़ों का था।

Image credits: Vogue india
Hindi

ईशा अंबानी का लहंगा कितने का

ईशा अंबानी ने अपनी शादी में डिजाइनर अबू जानी, संदीप खोसला के डिजाइन लहंगा पहना था। जिसकी कीमत 90 करोड़ रुपए बताई गई थी।

Image credits: our own
Hindi

श्लोका अंबानी का लहंगा कितना कीमती

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका अंबानी ने अपनी शादी में कुल 10 करोड़ रुपए की ज्वैलरी पहनी थी। उनके लहंगे की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए थी।

Image credits: shloka mehta/instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट का लहंगा कितने का होगा

माना जा रहा है कि जिस तरह से छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में मुकेश अंबानी खर्च कर रहे हैं, उस हिसाब से राधिका मर्चेंट का लहंगा ईशा अंबानी और श्लोका अंबानी से भी महंगा हो सकता है।

Image credits: Instagram

Budget से पहले खरीद कर रख लें ये 10 शेयर, वरना बाद में पछताएंगे

Dream 11 से कमाया है पैसा तो जान लें ITR फॉर्म भरने से जुड़े सभी Rules

Gold Price: आ रहा शादियों का सीजन, तुरंत खरीद लें सोना, आज इतना सस्ता

685 रुपए डिविडेंड दे रहा ये Stock, जानें किस तारीख तक उठा सकेंगे फायदा