Hindi

अंबानी की बहू ने जीता दिल, मिडी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं राधिका

Hindi

NMACC इवेंट में कुछ यूं नजर आई थीं राधिका मर्चेंट

दरअसल, मशहूर फोटोग्राफर अजय पाटिल ने 'NMACC' इवेंट से अंबानी फैमिली की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

Image credits: instagram/ajaypatilphotography
Hindi

हैंडमेड प्रिंटेड मिडी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं राधिका मर्चेंट

इन फोटोज में राधिका मर्चेंट हैंडमेड प्रिंट वाली मिडी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस दौरान राधिका ने अपने बालों को ओपन रखा था।

Image credits: instagram/ajaypatilphotography
Hindi

राधिका मर्चेंट ने डायमंड पेंडेंट से कम्प्लीट किया लुक

अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट ने अपने लुक को सॉलिटेयर डायमंड पेंडेंट से कम्प्लीट किया था। पोज देते वक्त राधिका की मुस्कान ही लोगों का दिल जीतने के लिए काफी थी।

Image credits: instagram/ajaypatilphotography
Hindi

58 हजार रुपए की है राधिका मर्चेंट की मिडी ड्रेस

बता दें कि राधिका मर्चेंट की इस मिडी ड्रेस की कीमत करीब 58 हजार रुपए है। उनकी यह ड्रेस फैशन लेबल 'Aje' से ली गई थी।

Image credits: instagram/ajaypatilphotography
Hindi

लोगों ने राधिका मर्चेंट की ड्रेस की जमकर की तारीफ

सोशल मीडिया पर लोगों ने राधिका मर्चेंट की इस खास ड्रेस की जमकर तारीफ की। एक शख्स ने कहा- वो कुछ भी पहन लें, कमाल की लगती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

NMACC इवेंट में हर तरफ रहे राधिका मर्चेंट के चर्चे

अंबानी परिवार के NMACC इवेंट में राधिका पूरी तरह छाई रहीं। हर तरफ बस उनके ही चर्चे थे। वो कभी साड़ी तो कभी लहंगे और इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं।

Image credits: Getty
Hindi

जनवरी, 2023 में हुई राधिका-अनंत अंबानी की सगाई

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की सगाई जनवरी, 2023 में हुई। इंगेजमेंट सेरेमनी में बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज को न्योता दिया गया था।

Image credits: Getty
Hindi

बिजनेसमैन बीरेन मर्चेंट की बेटी हैं राधिका

राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के CEO बीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका की एक बड़ी बहन भी है, जिसका नाम अंजलि है। अंजलि की शादी 2020 में हो चुकी है।

Image credits: Getty
Hindi

2023 के आखिर तक हो सकती है राधिका-अनंत अंबानी की शादी

बता दें कि राधिका मर्चेंट और अनंत बचपन के दोस्त हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2023 के आखिर तक दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

Image credits: Getty

फैजल से रामाधीर, कभी देखा है गैंग्स ऑफ वासेपुर के किरदारों का ये अवतार

सोना खरीदने का शानदार मौका, कम हुए दाम, चेक करें 1 अगस्त का रेट

घर बैठे आसानी से बनवाएं पासपोर्ट, जानें कितना आता है खर्च?

10 शेयर जिन्होंने जुलाई में निवेशकों को कर दिया मालामाल