Hindi

नीता अंबानी ने होनेवाली बहू को दिया एक खास गिफ्ट, जानें खाासियत

Hindi

नीता अंबानी ने राधिका को दिया एक खास गिफ्ट हैम्पर

नीता अंबानी ने अपनी होनेवाली बहू राधिका मर्चेंट को एक खूबसूरत-सा गिफ्ट हैम्पर दिया है। इस गिफ्ट हैम्पर में लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा है।

Image credits: Getty
Hindi

चांदी के गमले के अलावा इस गिफ्ट में लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा

इस गिफ्ट हैम्पर में चांदी का गमला भी है। इसके अलावा गिफ्ट हैम्पर में चांदी का अगरबत्ती स्टैंड भी है। सफेद फूलों से सजा हुआ ये गिफ्ट बेहद खूबसूरत है।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट अक्सर अंबानी फैमिली के फंक्शन में आती हैं नजर

बता दें कि राधिका मर्चेंट अक्सर अंबानी फैमिली के फंक्शन में नजर आती हैं। अनंत अंबानी से उनकी गोलधना सेरेमनी पहले ही हो चुकी है।

Image credits: Getty
Hindi

जनवरी, 2023 में हुई राधिका-अनंत अंबानी की सगाई

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की सगाई जनवरी, 2023 में हुई। इंगेजमेंट में अंबानी फैमिली ने बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज को इनवाइट किया था।

Image credits: Getty
Hindi

दिसंबर, 2022 में हुई राधिका-अनंत की रोका सेरेमनी

दिसंबर, 2022 में राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में राधिका-अनंत की रोका सेरेमनी हुई थी। इस दौरान मर्चेंट और अंबानी फैमिली के करीबी लोग ही मौजूद थे।

Image credits: instagram
Hindi

सास नीता अंबानी की तरह ही क्लासिकल डांसर हैं राधिका

राधिका मर्चेंट सास नीता अंबानी की तरह ही ट्रेंड डांसर हैं। जून, 2022 में अंबानी फैमिली ने राधिका के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी रखी थी।

Image credits: Getty
Hindi

अरंगेत्रम सेरेमनी में परफॉर्म कर चुकीं राधिका मर्चेंट

अरंगेत्रम एक खास सेरेमनी होती है, जब कोई युवा क्लासिकल डांसर पहली बार स्टेज पर परफॉर्म करता है। राधिका ने इस दौरान जबर्दस्त परफॉर्मेंस दी थी।

Image credits: instagram
Hindi

2023 के आखिर में हो सकती है राधिका-अनंत की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी 2023 के आखिर तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं। बता दें कि दोनों बचपन के दोस्त हैं।

Image credits: Instagram

HDFC दुनिया का 7वां सबसे बड़ा बैंक, जानें वर्ल्ड के टॉप-10 अमीर Bank

300 Cr में आलिया भट्ट की कंपनी खरीद रहीं ईशा अंबानी, जानें क्यों?

ये है भारत का सबसे महंगा कुत्ता, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 400 CAR

जानें नीता अंबानी को क्या कह कर बुलाता है उनका स्टॉफ? नहीं होगा यकीन