Hindi

NTPC Green Energy IPO : सब्सक्राइब करने से पहले दूर करें हर कंफ्यूजन

Hindi

NTPC Green Energy IPO

मंगलवार, 19 नवंबर 2024 से NTPC Green Energy का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। इस आईपीओ के लिए 22 नवंबर, 2024 तक अप्लाई यानी सब्सक्रिप्शन कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

NTPC Green Energy IPO Price Band

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ का प्राइस बैंड 102-108 रुपए तय किया गया है। एक लॉट में कम से कम 138 शेयर्स और 138 के मल्टीपल्स में इस आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ शेयर इश्यू

एंकर निवेशकों के लिए 36,66,66,666 शेयर जारी किए गए हैं। इनमें 14.53 करोड़ शेयर 16 घरेलू म्यूचुअल फंड्स के लिए इश्यू किए गए हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

NTPC Green Energy IPO : सब्सक्राइब करें या नहीं

SBI Securities ने IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने बताया 108 रु अपर प्राइस बैंड पर वैल्यूएशन साल 2024 एंटरप्राइज वैल्यू-EBITDA पोस्ट इश्यू कैपिटल पर 53.4 गुना है।

Image credits: Freepik@juanroballo
Hindi

NTPC Green Energ की ग्रोथ

ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज ने बताया कि कंपनी की मीडियम टर्म में तेजी से आगे बढ़ सकती है। रेवेन्यू, EBITDA और प्रॉफिट कारोबारी साल 24-27 तक बढ़ने की संभावना है।

Image credits: Freepik@Sunaina
Hindi

NTPC Green Energy IPO : पैसा लगाना कितना सही

ब्रोकरेज फर्म Reliance Industries ने इस IPO को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने को कहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि इसे NTPC की फाइनेंशियल मजबूती का लॉन्ग टर्म में फायदा मिलेगा।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी में ग्रोथ की अच्छी उम्मीद

रिलायंस इंडस्ट्रीज का कहना है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के पास मैनेजमेंट टीम की डोमेन विशेषज्ञता है, जो बेहतर ग्रोथ के साथ ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन केमिकल्स और स्टोरेज पर फोकस करती है

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

झुमका-हार सब महंगा, आज इतना बढ़ गया Gold का रेट

बोनस-डिविडेंड सबकुछ बांट दिया, फिर भी नहीं थम रही इस शेयर में गिरावट

18% टूटा इस गैस कंपनी का Stock, इन 10 शेयरों में भी लुट गए निवेशक

बाजार की गिरावट में आंख मूंदकर खरीद लें 10 शेयर, बरसेगा पैसा!