Hindi

बाजार की गिरावट में आंख मूंदकर खरीद लें 10 शेयर, बरसेगा पैसा!

Hindi

1. Exide Industries Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 450-530 रुपए बताया है, जो मौजूदा भाव से करीब 28% ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Samhi Hotels Share Price Target

SBI Securities ने Samhi Hotels को भी बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 246 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से 37% तक ज्यादा है। कंपनी में लॉन्ग टर्म में निवेश करना है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

3. Tata Steel Share Price Target

BOB कैपिटल मार्केट्स ने टाटा स्टील के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 175 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 27% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Alembic Pharma Share Price Target

BOB Capital Markets ने फार्मा स्टॉक Alembic Pharma को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,412 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 37% तक रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

5. HG INFRA Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Axis Direct ने सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एचजी इंफ्रा के शेयर में बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,800 रुपए बताया है, जो करंट भाव से 50% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

6. Man Infra Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने कंस्ट्रक्शन कंपनी मैन इंफ्रा के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 230 रुपए बताया है, जो मौजूदा भाव से 32% तक का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

7. JK Tyre Share Price Target

ब्रोकरेज Emkay ने जेके टायर के शेयर पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 650 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 77% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi

8. Thyrocare Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने Thyrocare Technologies के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर को तीन-चार हफ्तों के लिए 955-935 रुपए की रेंज में खरीदना है। टारगेट 1046-1100 रु है

Image credits: Freepik
Hindi

9. Coforge Share Price Target

एक्सिस सिक्योरिटीज Coforge के शेयर पर भी बुलिश हैं। इसे 7980-7820 रुपए की रेंज में खरीदने की राय दी है। इस शेयर का टारगेट 3-4 हफ्तों के लिए 8600-8900 रुपए और स्टॉपलॉस- 7550 रुपए है

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

10. Dishman Carbogen Share Price Target

एक्सिस सिक्योरिटीज ने Dishman Carbogen Amcis के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसे 205-200 रुपए की रेंज में खरीदना है, 3-4 हफ्तों के लिए टारगेट 235-240 रुपए है।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

Gold खरीदने का गोल्डन टाइम, आज फिर सस्ता हुआ सोना, जानें कितना

सीक्रेट जैकपॉट बन सकते हैं 10 STOCKS, आज रखें नजर

10 सबसे महंगे Stock, 1 के 100 शेयर भी पड़े हैं पास तो करोड़पति हैं आप

धन धना धन बरसेगा पैसा, इस हफ्ते खुल रहे चार IPO..इन 4 की लिस्टिंग भी