शेयर बाजार में इस हफ्ते 4 नए आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें 1 मेनबोर्ड और 3 SME कैटेगरी के आईपीओ हैं।
अगर आप भी आईपीओ के जरिये निवेश करते हैं तो ये हफ्ता कमाई के लिहाज से बेहद शानदार रहने वाला है। क्योंकि इस हफते 4 IPO की लिस्टिंग भी होनी है।
1- एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy IPO)
19 से 22 नवंबर के बीच खुला रहेगा। प्राइस बैंड 102-108 रुपए है। मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14904 रुपए है। लिस्टिंग 27 नवंबर को होगी।
ये आईपीओ 21 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खुला रहेगा। प्राइस बैंड 200 रुपए प्रति शेयर है। लॉट साइज 600 शेयरों का है। मिनिमम इन्वेस्टमेंट 1,20,000 रुपए है। लिस्टिंग 29 नवंबर को होगी।
ये आईपीओ 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खुला रहेगा। प्राइस बैंड 214-226 रुपए प्रति शेयर है। लॉट साइज 600 शेयरों का है। मिनिमम इन्वेस्टमेंट 1,35,600 रुपए है। लिस्टिंग 29 नवंबर को होगी।
ये आईपीओ 18 से 21 नवंबर के बीच खुला रहेगा। प्राइस बैंड 140-147 रुपए प्रति शेयर है। लॉट साइज 1000 शेयरों का है। मिनिमम इन्वेस्टमेंट 1,47,000 रुपए है। लिस्टिंग 26 नवंबर को होगी।
इस हफ्ते कुल 5 आईपीओ की लिस्टिंग होने वाली है। इनमें मेन बोर्ड से Zinka Logistics Solution Limited (BlackBuck) का आईपीओ है, जिसकी लिस्टिंग 21 नवंबर को होगी।
इसके अलावा जिन 4 आईपीओ की लिस्टिंग होना है, उनमें Neelam Linens, Mangal Compusolution Ltd और Onyx Biotec Ltd शामिल हैं। ये सभी SME कैटेगरी के आईपीओ हैं।