पिछले एक हफ्ते के भीतर सोना 3643 रुपए सस्ता हो चुका है। बीते शनिवार यानी 9 नवंबर को सोने की कीमत 77,382 रुपए थी, जो अब 73,739 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
कैरेट के हिसाब से देखें तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,739 रुपए, 22 कैरेट की 67,545 रुपए और 18 कैरेट सोने की कीमत 55,304 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
30 अक्टूबर, 2024 को सोने की कीमत अपने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गई थीं। तब गोल्ड 79,681 रुपए पर पहुंच गया था।
त्योहारी सीजन में तेजी के बाद मुनाफावसूली के चलते डिमांड में कमी आई है। ट्रंप की जीत के बाद डॉलर इंडेक्स में तेजी आई है, जिसके चलते अमेरिकी बॉन्ड की कीमत बढ़ी है, जबकि सोना घटा है।
मिडिल ईस्ट, रूस-यूक्रेन, इजराइल-हमास, इजराइल-ईरान में बढ़ते तनाव के चलते सोने की कीमतों में उछाल देखा जा रहा था। हालांकि, अब हालात थोड़े ठीक दिख रहे हैं, जिससे सोना टूटा है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी थोड़ा-बहुत गोल्ड खरीद सकते हैं। हालांकि, आने वाले कुछ दिनों में इसमें थोड़ी और गिरावट की गुंजाइश दिख रही है। लेकिन लंबे समय में ये फिर महंगा होगा।
वहीं, चांदी की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में चांदी 3756 रुपए सस्ती हुई है। बीते शनिवार 9 नवंबर को चांदी 90,859 पर थी, जो अब घटकर 87,103 रुपए प्रति किलो रह गई है।
23 अक्टूबर को चांदी अपने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गई थी। इस दौरान चांदी 99,151 रुपए पर पहुंच गई थी।