ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कोल इंडिया के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 570 रुपए दिया है। गुरुवार 14 नवंबर 2024 को शेयर 410.40 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
जेफरीज ने पीएसयू डिफेंस स्टॉक हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 5,725 रुपए दिया है। अभी शेयर 4,087 रुपए पर है।
एयरलाइन कंपनी इंडिगो पर भी जेफरीज बुलिश हैं। इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 5.100 रुपए दिया है, जो अभी 3,886 रुपए पर है।
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर को भी जेफरीज ने खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 17% तक अपसाइडर दिया है अभी शेयर 1,173.30 रुपए पर है।
जेफरीज ने पंजाब नेशनल बैंक में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 135 रुपए बताया है, जो अभी 99.65 रुपए पर है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने आयशर मोटर्स शेयर में बाय रेटिंग दी है। एक साल के लिए शेयर का टारगेट प्राइस 5,500 रुपए दिया है। अभी शेयर 4,890.95 रुपए पर है।
नुवामा ने सन टीवी नेटवर्क के शेयर पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। एक साल के लिए इस शेयर का टारेगट प्राइस 1,040 रुपए दिया है, जो अभी 730 रुपए पर है।
नुवामा एसकेएफ इंडिया शेयर पर भी बुलिश हैं। इस शेयर में बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए एक साल के लिए इसका टारगेट 5,716 रुपए रखा है, जो 14 नवंबर को 4,439 रुपए पर बंद हुआ था।
ब्रोकरेज नुवामा ने गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स शेयर पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट एक साल के लिए 4,067 रुपए बताया है। ये शेयर 14 नवंबर को 2,739 रुपए पर बंद हुआ।
MedPlus Health Services पर भी नुवामा बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 12 महीने के लिए 1,100 रुपए दिया है। 14 नवंबर को शेयर 705 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।