Hindi

ये 10 शेयर फटाफट खरीद लो, लॉटरी लग जाएगी!

Hindi

1. Coal india Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कोल इंडिया के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 570 रुपए दिया है। गुरुवार 14 नवंबर 2024 को शेयर 410.40 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Facebook
Hindi

2. HAL Share Price Target

जेफरीज ने पीएसयू डिफेंस स्टॉक हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 5,725 रुपए दिया है। अभी शेयर 4,087 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

3. Indigo Share Price Target

एयरलाइन कंपनी इंडिगो पर भी जेफरीज बुलिश हैं। इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 5.100 रुपए दिया है, जो अभी 3,886 रुपए पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Godrej Consumer Products Share Price Target

गोदरेज कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स के शेयर को भी जेफरीज ने खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 17% तक अपसाइडर दिया है अभी शेयर 1,173.30 रुपए पर है।

Image credits: Facebook
Hindi

5. PNB Share Price Target

जेफरीज ने पंजाब नेशनल बैंक में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 135 रुपए बताया है, जो अभी 99.65 रुपए पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Eicher Motors Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने आयशर मोटर्स शेयर में बाय रेटिंग दी है। एक साल के लिए शेयर का टारगेट प्राइस 5,500 रुपए दिया है। अभी शेयर 4,890.95 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

7. Sun Tv Network Share Price Target

नुवामा ने सन टीवी नेटवर्क के शेयर पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। एक साल के लिए इस शेयर का टारेगट प्राइस 1,040 रुपए दिया है, जो अभी 730 रुपए पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. SKF India Share Price Target

नुवामा एसकेएफ इंडिया शेयर पर भी बुलिश हैं। इस शेयर में बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए एक साल के लिए इसका टारगेट 5,716 रुपए रखा है, जो 14 नवंबर को 4,439 रुपए पर बंद हुआ था।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

9. Galaxy Surfactants Share Price Target

ब्रोकरेज नुवामा ने गैलेक्‍सी सर्फेक्टेंट्स शेयर पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट एक साल के लिए 4,067 रुपए बताया है। ये शेयर 14 नवंबर को 2,739 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

10. MedPlus Health Services Share Price Target

MedPlus Health Services पर भी नुवामा बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 12 महीने के लिए 1,100 रुपए दिया है। 14 नवंबर को शेयर 705 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@dienfauh