Hindi

500% तक रिटर्न दे चुका है ₹1 वाला शेयर, सोमवार को रखें नजर

Hindi

Standard Capital Markets Share Price

पेनी स्टॉक स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स में आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार, 14 नवंबर 2024 को जबरदस्त उछाल आया है। शेयर करीब 10% की तेजी के साथ 1.11 रुपए पर पहुंच गया है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

सोमवार को शेयर पर रखें नजर

शेयर बाजार शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद है। सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो इस शेयर में एक बार फिर तेजी आने की उम्मीद है, ऐसे में इस पर नजर रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

शेयर का 52 वीक हाई

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स फरवरी 2024 को इस शेयर की कीमत 3.52 रुपए थी। इस शेयर के 52 वीक लो 0.97 पैसे है, जो अक्टूबर 2023 में था।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

Standard Capital Markets Share Return

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड NBFC सेक्टर की स्मॉल-कैप कंपनी है। एक साल में इस शेयर ने 484% (करीब 500%) का मल्टीबैगर का रिटर्न दिया है। निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के तिमाही नतीजे

सितंबर तिमाही में कंपनी को 0.51 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था, जो एक साल पहले 2.31 करोड़ रु था। हालांकि, तब कंपनी प्रॉफिट में थी। कंपनी की सेल्स 71.33% बढ़कर 9.68 करोड़ रु हो गया है

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के प्रोजेक्ट्स

12 नवंबर 2024 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई थी। इसमें 6,000 अनरेटेड, अन-लिस्टेड सिक्योर एनसीडी के आवंटन को मंजूरी मिली।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

इस प्रोजक्ट को मंजूरी

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के बोर्ड की बैठक 30 अक्टूबर को भी हुई थी, जिसमें 1 लाख रुपए हर एक फेस वैल्यू वाले के 7 हजार अनरेटेड, अनलिस्टेड, सुरक्षित NCD के आवंटन को मंजूरी दी गई।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स का प्लान

सितंबर में कंपनी ने ग्रीन एनर्जी फंडिंग का विस्तार कर देश में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं और EV मोबिलिटी सॉल्यूशन के लिए फंडिंग की घोषणा की है।

Image credits: Freepik@Zivlex
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

ये 10 शेयर फटाफट खरीद लो, लॉटरी लग जाएगी!

सोना खरीदने जा रहे हैं? जान लें आज क्या है 22-24K गोल्ड का रेट

25 शेयर हैं पास तो डिविडेंड को रहें तैयार, 7 दिन में बरसेगा पैसा!

Quick रिटर्न चाहिए खरीद लें 7 STOCKS!