डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। पावर केबल बनाने वाली कंपनी ने 15 नवंबर 2024 को जानकारी दी कि 3 दिसंबर को स्टॉक स्प्लिट करेगी।
करीब 7,600 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर को 1-1 रुपए के फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटने का ऐलान किया है।
पिछले कारोबारी सत्र में ये शेयर 4% की गिरावट के साथ 1,440 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। तीन साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 136000% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने 3 साल में छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया है। एक साल में शेयर ने 1,500% से ज्यादा का का रिटर्न दिया है। साल 2024 में अब तक 800% का रिटर्न दे चुका है
पिछले एक महीने में इस शेयर में 9% की गिरावट आई है लेकिन साल का हाई 1,936 रुपए और मिनिमम लेवल 85.5 रुपए का है। पिछले तीन साल में इस शेयर ने 1,36,060% का रिटर्न दिया है।
तीन साल पहले डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के एक शेयर की कीमत सिर्फ 1.37 रुपए थी, जो बढ़कर 1,900 रुपए से भी ज्यादा चली गई थी। 18 अक्टूबर, 2024 को शेयर 1,865 रुपए था।
BSE के डेटा के अनुसार, 3 साल पहले 18 अक्टूबर 2021 को डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 1.37 रुपए में थे। मतलब अगर उस समय किसी ने 10 हजार रुपए लगाए होते तो आज 1 करोड़ हो गए होते।
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Diamond Power Infrastructure Ltd) कंपनी केबल्स, कंडक्टर और टावर बनाने का काम करती है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।