Hindi

शेयर हो तो ऐसा...महज 3 साल में 10 हजार रुपए बना दिए 1 करोड़!

Hindi

Diamond Power Infrastructure Share

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। पावर केबल बनाने वाली कंपनी ने 15 नवंबर 2024 को जानकारी दी कि 3 दिसंबर को स्टॉक स्प्लिट करेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर करेगी स्टॉक स्प्लिट

करीब 7,600 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर को 1-1 रुपए के फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटने का ऐलान किया है।

Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi

Diamond Power Infrastructure Share Price

पिछले कारोबारी सत्र में ये शेयर 4% की गिरावट के साथ 1,440 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। तीन साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 136000% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है स्टॉक

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने 3 साल में छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया है। एक साल में शेयर ने 1,500% से ज्यादा का का रिटर्न दिया है। साल 2024 में अब तक 800% का रिटर्न दे चुका है

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Diamond Power Infrastructure Share High

पिछले एक महीने में इस शेयर में 9% की गिरावट आई है लेकिन साल का हाई 1,936 रुपए और मिनिमम लेवल 85.5 रुपए का है। पिछले तीन साल में इस शेयर ने 1,36,060% का रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

कभी सिर्फ 1 रुपए थी शेयर की कीमत

तीन साल पहले डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के एक शेयर की कीमत सिर्फ 1.37 रुपए थी, जो बढ़कर 1,900 रुपए से भी ज्यादा चली गई थी। 18 अक्टूबर, 2024 को शेयर 1,865 रुपए था।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

10 हजार बन गए होते 1 करोड़

BSE के डेटा के अनुसार, 3 साल पहले 18 अक्टूबर 2021 को डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 1.37 रुपए में थे। मतलब अगर उस समय किसी ने 10 हजार रुपए लगाए होते तो आज 1 करोड़ हो गए होते।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी क्या करती है

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Diamond Power Infrastructure Ltd) कंपनी केबल्स, कंडक्टर और टावर बनाने का काम करती है।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@ckybe

500% तक रिटर्न दे चुका है ₹1 वाला शेयर, सोमवार को रखें नजर

ये 10 शेयर फटाफट खरीद लो, लॉटरी लग जाएगी!

सोना खरीदने जा रहे हैं? जान लें आज क्या है 22-24K गोल्ड का रेट

25 शेयर हैं पास तो डिविडेंड को रहें तैयार, 7 दिन में बरसेगा पैसा!