Hindi

सीक्रेट जैकपॉट बन सकते हैं 10 STOCKS, आज रखें नजर

Hindi

1. Reliance Industries Share

रिलायंस-डिज्नी ने एंटरटेनमेंट ब्रांड के लिए जॉइंट वेंचर डील पूरी कर ली है। इस मर्जर के बाद ये देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी बन गई है, जिसकी वैल्यू 70,352 करोड़ रु तक हो सकती है।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

2. Happiest Minds Share

कंपनी का मुनाफा 15.2% गिरकर 49.52 करोड़ रुपए पर आ गया है। एक साल पहले कंपनी ने 58.46 करोड़ का मुनाफा किया था। सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 521.64 करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

3. Hero MotoCorp Share

सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में मुनाफा 14.2% बढ़कर 1,203.5 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो पिछले साल सितंबर तिमाही में 1,054 करोड़ था। कंपनी की आय बढ़कर 10,463.2 करोड़ हो गई है।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

4. Adani Total Share

अडानी टोटल गैस ने बताया गेल ने 16 नवंबर से कंपनी को गैस सप्लाई में 13% की कटौती की है। कंपनी ने कहा कि इस कटौती का उसके प्रॉफिट पर असर पड़ेगा।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

5. PTC Industries Share

सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17.31 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी का यह मुनाफा 112% है। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 72.36 करोड़ रुपए है जो एक साल पहले 57.51 करोड़ था।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

6. Hindustan Zinc Share

हिंदुस्तान जिंक ने बताया कि नीलामी के जरिए राजस्थान में गोल्ड माइनिंग ब्लॉक का लाइसेंस कंपनी को मिल गया है। अब कंपनी वेदांता ग्रुप की येलो मेटल बिजनेस में शामिल हो गई है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

7. Grasim Industries Share

सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 66% घटकर 390 करोड़ रुपए पर आ गया है। कंपनी की आय 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 33,562.85 करोड़ रुपए रही है, जो 11.1% ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. IGL Share

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने बताया कि गेल ने गैस एलोकेशन में कटौती कर दी है, जो 16 नवंबर से प्रभावी हो गई है। कुल एलोकेशन का 20% तक कम किया गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

9. Sobha Ltd Share

सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 26 करोड़ रुपए हो गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 15 करोड़ रुपए था। कंपनी के मुनाफे में 73% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की आय भी बढ़ी है

Image credits: Freepik
Hindi

10. Crompton Greaves Share

सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 28.6% बढ़कर 125 करोड़ रुपए हो गया है, जो एक साल पहले 97.2 करोड़ था। आय में 6.4% की बढ़ोतरी यानी 1,896 करोड़ रुपए की है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

10 सबसे महंगे Stock, 1 के 100 शेयर भी पड़े हैं पास तो करोड़पति हैं आप

धन धना धन बरसेगा पैसा, इस हफ्ते खुल रहे चार IPO..इन 4 की लिस्टिंग भी

सोना हुआ सस्ता! भारत में खाड़ी से कम दाम, जानें वजह

17 Nov: बनवाने हैं गहने तो हो जाएं तैयार,इस हफ्ते कितना सस्ता हुआ सोना