सूर्या रोशनी के शेयरों में सोमवार को हाहाकार मच गया। 18 नवंबर को कंपनी का शेयर 10.34% की गिरावट के साथ 554.70 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
पिछले 6 दिनों से जारी गिरावट के चलते Surya Roshni का स्टॉक अपने प्राइस मूविंग एवरेज से भी नीचे चला गया है। जो बड़ी गिरावट का संकेत है।
14 नवंबर को सूर्या रोशनी के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी। सभी पात्र शेयरधारकों को 1 शेयर के बदले 1 अतिरिक्त शेयर मुफ्त दिया जाएगा।
इसके अलावा कंपनी ने पात्र शेयरधारकों को हर शेयर पर 2.5 रुपए का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। इसके लिए जल्द ही रिकॉर्ड डेट की घोषणा की जाएगी।
हालांकि, बोनस-डिविडेंड देने के बाद भी शेयर में गिरावट थमती नहीं दिख रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी एक वजह जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के खराब नतीजों को माना जा रहा है।
जुलाई-सितंबर तिमाही में सूर्या रोशनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 20% की कमी आई। वहीं, नेट प्रॉफिट में भी पिछले साल की तुलना में 55% की गिरावट दर्ज की गई।
18 नवंबर को एक समय सूर्या रोशनी का स्टॉक 550 रुपए के लेवल तक गिर गया था। हालांकि, बाद में हल्की रिकवरी के साथ 554 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।
सूर्या रोशनी का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 841.65 रुपए है। वहीं, 52 वीक लो लेवल 467.55 है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 6036 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए है।