Hindi

बोनस-डिविडेंड सबकुछ बांट दिया, फिर भी नहीं थम रही इस शेयर में गिरावट

Hindi

सोमवार को 10% से ज्यादा टूट गया Surya Roshni का शेयर

सूर्या रोशनी के शेयरों में सोमवार को हाहाकार मच गया। 18 नवंबर को कंपनी का शेयर 10.34% की गिरावट के साथ 554.70 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

पिछले 6 दिनों से लगातार लाल निशान पर ट्रेड कर रहा स्टॉक

पिछले 6 दिनों से जारी गिरावट के चलते Surya Roshni का स्टॉक अपने प्राइस मूविंग एवरेज से भी नीचे चला गया है। जो बड़ी गिरावट का संकेत है।

Image credits: freepik
Hindi

बोनस शेयर के ऐलान के बाद भी नहीं थम रही गिरावट

14 नवंबर को सूर्या रोशनी के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी। सभी पात्र शेयरधारकों को 1 शेयर के बदले 1 अतिरिक्त शेयर मुफ्त दिया जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

डिविडेंड का ऐलान भी नहीं रोक पा रहा गिरावट

इसके अलावा कंपनी ने पात्र शेयरधारकों को हर शेयर पर 2.5 रुपए का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। इसके लिए जल्द ही रिकॉर्ड डेट की घोषणा की जाएगी।

Image credits: Freepik@creativaimages
Hindi

एक्सपर्ट्स ने बताई गिरावट की एक अलग ही वजह

हालांकि, बोनस-डिविडेंड देने के बाद भी शेयर में गिरावट थमती नहीं दिख रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी एक वजह जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के खराब नतीजों को माना जा रहा है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

पिछले साल की तुलना में 55% गिरा कंपनी का मुनाफा

जुलाई-सितंबर तिमाही में सूर्या रोशनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 20% की कमी आई। वहीं, नेट प्रॉफिट में भी पिछले साल की तुलना में 55% की गिरावट दर्ज की गई।

Image credits: Freepik
Hindi

सोमवार को 550 रुपए तक टूट गया था Surya Roshni का स्टॉक

18 नवंबर को एक समय सूर्या रोशनी का स्टॉक 550 रुपए के लेवल तक गिर गया था। हालांकि, बाद में हल्की रिकवरी के साथ 554 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

सूर्या रोशनी का 52 वीक लो 467 रुपए

सूर्या रोशनी का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 841.65 रुपए है। वहीं, 52 वीक लो लेवल 467.55 है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 6036 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए है।

Image credits: Freepik@dienfauh

18% टूटा इस गैस कंपनी का Stock, इन 10 शेयरों में भी लुट गए निवेशक

बाजार की गिरावट में आंख मूंदकर खरीद लें 10 शेयर, बरसेगा पैसा!

Gold खरीदने का गोल्डन टाइम, आज फिर सस्ता हुआ सोना, जानें कितना

सीक्रेट जैकपॉट बन सकते हैं 10 STOCKS, आज रखें नजर