OYO में रूम पाना अब कपल के लिए नहीं होगा आसान, पूरी करनी होगी ये शर्त
Business News Jan 05 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
OYO ने नए साल में बदली रूम गाइडलाइंस
OYO की मदद से सस्ते होटल रूम पाना अब हर किसी के लिए आसान नहीं होगा। दरअसल कंपनी ने नए साल में अपनी गाइडलाइंस में बदलाव किया है।
Image credits: freepik
Hindi
अनमैरिड कपल्स के लिए रूम पाना नहीं होगा आसान
OYO की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, कंपनी अब अविवाहित जोड़ों को रूम नहीं देगी। यानी ओयो रूम बुक करने के लिए आपको शादी से जुड़ा प्रूफ देना होगा।
Image credits: freepik
Hindi
यूपी के मेरठ शहर में लागू हुआ नियम
अब तक कपल्स को ओयो में आसानी से रूम मिल जाता था, लेकिन अब कंपनी ने अपने नियमों में बदलाव किया है। फिलहाल इसे यूपी के मेरठ शहर से शुरू किया गया है।
Image credits: freepik
Hindi
कपल को रूम बुक करने पर दिखाना होगा रिश्ते का प्रूफ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, OYO ने रूम के लिए उन कपल्स की एंट्री पर रोक लगाने का फैसला किया है जो अनमैरिड हैं। किसी कपल को ओयो रूम बुक करना है, तो उसे अपने रिश्ते का प्रूफ देना होगा।
Image credits: freepik
Hindi
चेक-इन के वक्त दिखाना होगा वैलिड सर्टिफिकेट
OYO की नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि ऑनलाइन बुकिंग करने वाले सभी कपल्स को अब चेक-इन के वक्त अपने रिश्ते का वैलिड सर्टिफिकेट दिखाना होगा। मेरठ के बाद अन्य शहरों में भी लागू करेगी।
Image credits: freepik
Hindi
मेरठ के लोगों ने कंपनी पर बनाया दबाव
दरअसल, मेरठ के लोगों और कुछ सामाजिक संगठनों ने कंपनी से अविवाहित कपल्स को होटल में रूम न देने की अपील की थी, जिसके बाद ही कंपनी ने गाइडलाइंस में बदलाव किया है।
Image credits: freepik
Hindi
30 से ज्यादा देशों में हैं कंपनी के होटल्स
OYO का बिजनेस भारत के अलावा विदेशों में भी फैला है। कंपनी देश के अलावा 30 से ज्यादा देशों में होटल्स और होम स्टे सर्विस प्रोवाइड कराती है।
Image credits: freepik
Hindi
OYO के नेटवर्क में 1.50 लाख से ज्यादा होटल रूम
OYO की वेबसाइट के मुताबिक, इसके नेटवर्क में 1.50 लाख से ज्यादा होटल हैं। कंपनी की सेवाएं अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, मेक्सिको, ब्राजील, नीदरलैंड्स जैसे देशों में भी मौजूद हैं।