Hindi

बाप रे बाप! 17500 Cr,कौन है दुनिया का सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला बंदा

Hindi

जगदीप सिंह बने दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारी

भारतीय मूल के जगदीप सिंह वो शख्स हैं, जिनकी सैलरी सुनकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। उनका एक दिन का वेतन करीब 48 करोड़ रुपए है।

Image credits: X-Twitter
Hindi

क्वांटमस्केप के पूर्व फाउंडर और CEO हैं जगदीप सिंह

जगदीप सिंह दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले कर्मचारी हैं। क्वांटमस्केप के पूर्व फाउंडर और CEO जगदीप का सालाना पैकेज 2.3 अरब डॉलर यानी 17,500 करोड़ रुपए है।

Image credits: Youtube/QuantumScape
Hindi

कई बड़ी कंपनियों का सालाना रेवेन्यू भी उनके वेतन के सामने छोटा

जगदीप सिंह की सैलरी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि कई बड़ी कंपनियों का सालाना रेवेन्यू भी उसके आसपास नहीं हैं।

Image credits: Social media
Hindi

जगदीप सिंह की सैलरी में 2.3 अरब डॉलर के स्टॉक ऑप्शंस शामिल

क्वांटमस्केप के शेयरहोल्डर्स की बैठक में CEO के लिए 2.3 बिलियन डॉलर कीमत के स्टॉक ऑप्शंस शामिल थे। इसके चलते उनकी सैलरी करीब 17,500 करोड़ रुपए रही।

Image credits: freepik
Hindi

कौन हैं जगदीप सिंह

जगदीप सिंह QuantumScape कंपनी के फाउंडर हैं। उन्होंने इसकी स्थापना 2010 में की थी। ये कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए सॉलिड स्टेट बैटरी बनाने का काम करती है।

Image credits: freepik
Hindi

क्वांटमस्केप की बैटरीज लीथियम बैटरी के मुकाबले कहीं बेहतर

क्वांटमस्केप की सॉलिड-स्टेट बैटरी आमतौर पर EV में इस्तेमाल की जा रही लीथियम आयन बैटरीज के मुकाबले काफी बेहतर है। इससे न सिर्फ ज्यादा रेंज मिलती है, बल्कि चार्जिंग भी फास्ट होती है।

Image credits: freepik
Hindi

QuantumScape में कई दिग्गज कंपनियों का निवेश

जगदीप सिंह की कंपनी QuantumScape में वोक्सवैगन और बिल गेट्स की माइक्रोसाॉफ्ट ने भी निवेश किया है।

Image credits: freepik
Hindi

कितने पढ़े-लिखें हैं जगदीप सिंह

जगदीप सिंह ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से MBA किया है। उन्होंने 16 फरवरी, 2024 को कंपनी के CEO पद से इस्तीफा देकर कमान शिवा शिवराम को सौंप दी।

Image credits: freepik

इस 'जादुई शेयर' को जल्दी लो लूट, दो स्टॉक पर मिलने वाला है एक मुफ्त

खत्म हुआ इंतजार! सोमवार को आ रहा कमाई कराने वाला एक और IPO?

करोड़पति बनाने वाले 7 Penny Stocks, कीमत सिर्फ 1 या 2 रुपए

इन 8 Stocks का चल गया जादू तो अलग होगी कहानी, एक्सपर्ट्स के भी फेवरेट