Hindi

करोड़पति बनाने वाले 7 Penny Stocks, कीमत सिर्फ 1 या 2 रुपए

Hindi

1. Integrated Industries Ltd Share

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के एक शेयर की कीमत 1 जनवरी 2021 को मात्र 9 पैसे थी, जो 3 जनवरी 2025 को 30.48 रुपए पर पहुंच गई। इस दौरान 33,233% का रिटर्न मिला, मतलब 1 लाख रुपए 3 करोड़ बन गए

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

2. Diamond Power Infrastructure Ltd Share

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर का एक शेयर अभी 151 रुपए पर है। 1 जनवरी 2021 को इसकी कीमत सिर्फ 14 पैसे था। चार साल में इस शेयर में 1,10,078% की तेजी आई। 1 लाख का निवेश 11 करोड़ बन गया।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Polo Queen Industrial and Fintech Share

पोलो क्वीन इंडस्ट्रियल एंड फिनटेक के शेयर की कीमत 1 जनवरी 2021 को सिर्फ 1.28 रुपए थी, जो 3 जनवरी को 120.55 रुपए और 1 जनवरी को 133 रुपए पर पहुंचे। 1 लाख का निवेश 1 करोड़ बन गया।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Trishakti Industries Ltd Share

त्रिशक्ति इंडस्ट्रीज के शेयर चार साल पहले 1 जनवरी 2021 को 1.43 रुपए पर थे, जो अब बढ़कर 184.75 रुपए पर पहुंच गए हैं। इस दौरान 12319% का रिटर्न मिला। 1 लाख का निवेश 1 करोड़ बन गया।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Waaree Renewable Technologies Share

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत 1 जनवरी 2021 को 2.74 रुपए थी, जो अब 1,391.60 रुपए पर पहुंच गए हैं। इसका रिटर्न 51,433% का रहा। 1 लाख का निवेश 5 करोड़ से ज्यादा हो गया।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Nibe Ltd Share

एनआईबीई शेयर 1 जनवरी को 2021 को 15 रुपए के आसपास थे, जो 3 जनवरी 2025 को 1,704.70 रुपए पर पहुंच गए। इस दौरान शेयर का रिटर्न 11,046% से भी ज्यदा रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Sejal Glass Share

सेजल ग्लास के शेयर 1 जनवरी 2021 को करीब 15 रुपए के थे, जो अब 621 रुपए के लेवल में पहुंच गए हैं। इस दौरान रिटर्न 4,040% से ज्यादा का रहा। एक लाख रुपए का निवेश बढ़कर 42 लाख हो गए।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@karandaev

इन 8 Stocks का चल गया जादू तो अलग होगी कहानी, एक्सपर्ट्स के भी फेवरेट

टाल दें अभी सोना खरीदने का प्लान! आज भी महंगा हुआ गोल्ड, जानें नए रेट

पोर्टफोलियो का कायापलट कर देगा सिर्फ एक शेयर! कीमत Rs 100 से कम

हर 1 शेयर पर कमाएंगे 96 रुपए, लेकिन पहले कर लें एक जरूरी काम