आयरन और स्टील पाइप बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी JTL Industries के दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल बुलिश हैं। इसे बाय रेटिंग दी है।
दिसंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट्स के बाद शेयर पर दबाव देखा गया। शुक्रवार, 3 जनवरी को शेयर 0.030% की तेजी के साथ 98.70 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, इसमें तेजी आने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा की रिपोर्ट में कहा गया है, गवर्नमेंट और प्राइवेट कैपेक्स में तेजी आने वाले समय में कंपनी के परफॉर्मेंस में सुधार आ सकता है। ब्रोकरेज ने इसमें बाय रेटिंग दी है।
नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में इस शेयर में 60% से ज्यादा का अग्रेसिव टारगेट बताया है। Q3 में बिजसने अपडेट्स कमजोर रहने के बावजूद EBITDA 4,000 रु प्रति टन पर पहुंच सकता है।
FY25 के 9 महीने में कंपनी की रिकॉर्ड सेल्स हुई। इसका कारण Nabha Steel है, जिसे कंपनी ने Q2 में अधिग्रहण किया था। ब्रोकरेज हर शेयर पर कमाई (EPS) घटाई लेकिन बाय रेटिंग मेंटेन रखी है।
ब्रोकरेज ने कई फैक्टर्स को ध्यान में रखकर इस शेयर का टारगेट प्राइस 155 रुपए दिया है। इस हिसाब से निवेशकों को मौजूदा भाव से करीब 60% से ज्यादा का शानदार रिटर्न इस साल मिल सकता है।
फरवरी 2024 में जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयर ने 138 रुपए का 52 वीक हाई लेवल बनाया था, जो इसका लाइफ टाइम हाई भी है। वहीं, एक महीने बाद ही मार्च 2024 में 83 रुपए का लो भी बनाया था।
सितंबर 2024 तिमाही के आधार पर जेटीएल इंडस्ट्रीज में FII की हिस्सेदारी 5.60% है, जो एक साल पहले सिर्फ 2.35% थी। वहीं, DII का हिस्सा 1.64% है, जो सितंबर 2023 में सिर्फ 1.07% थी।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।