Hindi

पोर्टफोलियो का कायापलट कर देगा सिर्फ एक शेयर! कीमत Rs 100 से कम

Hindi

मेटल स्टॉक में आने वाली है तेजी

आयरन और स्टील पाइप बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी JTL Industries के दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल बुलिश हैं। इसे बाय रेटिंग दी है।

Image credits: Freepik
Hindi

JTL Industries Share Price

दिसंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट्स के बाद शेयर पर दबाव देखा गया। शुक्रवार, 3 जनवरी को शेयर 0.030% की तेजी के साथ 98.70 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, इसमें तेजी आने की उम्मीद है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

JTL Industries Share में खरीदारी की सलाह

ब्रोकरेज फर्म नुवामा की रिपोर्ट में कहा गया है, गवर्नमेंट और प्राइवेट कैपेक्स में तेजी आने वाले समय में कंपनी के परफॉर्मेंस में सुधार आ सकता है। ब्रोकरेज ने इसमें बाय रेटिंग दी है।

Image credits: Freepik
Hindi

जेटीएल इंडस्ट्रीज शेयर में अग्रेसिव टारगेट

नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में इस शेयर में 60% से ज्यादा का अग्रेसिव टारगेट बताया है। Q3 में बिजसने अपडेट्स कमजोर रहने के बावजूद EBITDA 4,000 रु प्रति टन पर पहुंच सकता है।

Image credits: Freepik@ImageSeller
Hindi

शेयर पर कमाई घटाई, बाय रेटिंग मेंटेन

FY25 के 9 महीने में कंपनी की रिकॉर्ड सेल्स हुई। इसका कारण Nabha Steel है, जिसे कंपनी ने Q2 में अधिग्रहण किया था। ब्रोकरेज हर शेयर पर कमाई (EPS) घटाई लेकिन बाय रेटिंग मेंटेन रखी है।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

JTL Industries Share Price Target

ब्रोकरेज ने कई फैक्टर्स को ध्यान में रखकर इस शेयर का टारगेट प्राइस 155 रुपए दिया है। इस हिसाब से निवेशकों को मौजूदा भाव से करीब 60% से ज्यादा का शानदार रिटर्न इस साल मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

जेटीएल इंडस्ट्रीज शेयर का हाई-लो

फरवरी 2024 में जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयर ने 138 रुपए का 52 वीक हाई लेवल बनाया था, जो इसका लाइफ टाइम हाई भी है। वहीं, एक महीने बाद ही मार्च 2024 में 83 रुपए का लो भी बनाया था।

Image credits: Pexels
Hindi

JTL Industries में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी

सितंबर 2024 तिमाही के आधार पर जेटीएल इंडस्ट्रीज में FII की हिस्सेदारी 5.60% है, जो एक साल पहले सिर्फ 2.35% थी। वहीं, DII का हिस्सा 1.64% है, जो सितंबर 2023 में सिर्फ 1.07% थी।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@elef89

हर 1 शेयर पर कमाएंगे 96 रुपए, लेकिन पहले कर लें एक जरूरी काम

36 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही सरपट दौड़ा ये शेयर, पहुंचा 234 के पार

27 रुपए वाले शेयर को खरीदने की होड़, जानें क्या है 1 खास वजह

12% उछल रॉकेट बना D-Mart का शेयर, इन 10 Stocks ने भी बरसाया पैसा