3 जनवरी को टेक्सटाइल कंपनी शिवा टैक्सयार्न के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। शेयर को खरीदने ऐसी होड़ मची कि स्टॉक 5.45% उछल गया।
ट्रेडिंग के दौरान एक समय स्टॉक पिछले बंद भाव से 12% तेजी के साथ 249 के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में हल्की मुनाफावसूली के बाद ये 12 रुपए उछलकर 234.72 रुपए पर बंद हुआ।
शिवा टैक्सयार्न में तेजी की सबसे बड़ी वजह इंडियन एयरफोर्स (IAF) से मिला 36.19 करोड़ रुपए का ठेका है। ये ऑर्डर NBC सूट्स, परमिएबल MKV16000 के पेयर्स की सप्लाई के लिए मिला है।
डिफेंस मिनिस्ट्री के डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स की ओर से दिए गए इस ऑर्डर के तहत 3 जनवरी 2025 से 31 अगस्त 2025 के बीच सप्लाई करनी है।
बता दें कि Shiva Taxyarn का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 299 रुपए का है, जो इसने 8 नवंबर 2024 को बनाया था। वहीं, लो लेवल 135 रुपए का है।
Shiva Taxyarn के शेयर ने पिछले एक साल के दौरान निवेशकों को 60% का रिटर्न दिया है। सितंबर, 2024 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.04% थी।
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 2.76 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया। जबकि 2023 की समान तिमाही में कंपनी को 2.58 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ था।
3 जनवरी को Shiva Taxyarn के शेयर में तेजी की बदौलत कंपनी का कुल मार्केट कैप 304 करोड़ रुपए पहुंच गया। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें