Hindi

10 Stocks...और फ्यूचर में पैसों की टेंशन खत्म!

Hindi

1. Maruti Suzuki Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने जनवरी के लिए मारुति सुजुकी के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। 15 दिन के लिहाज से इसका टारगेट प्राइस 12,100 रुपए और स्टॉपलॉस 11,500 रुपए दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

2. Bajaj Auto Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिन से 30 दिनों के लिए बजाजा ऑटो में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 9,728 रुपए और स्टॉपलॉस 8,676 रुपए का दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

3. Kotak Mahindra Bank Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट की अगली पसंद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर हैं। 15-30 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,950 रुपए और स्टॉपलॉस 1,780 रुपए का दिया है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

4. Exide Industries Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर पर 15 से 30 दिनों के लिहाज से दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 450 और 480 रुपए का दिया है। स्टॉपलॉस 410 रुपए रखना है

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

5. Glenmark Pharma Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने ग्लोनमार्क फार्मा के शेयर को 15 से 30 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,780 रुपए और स्टॉपलॉस 1,540 रुपए का दिया गया है।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

6. ICICI Bank Share Price Target

एक्सिस सिक्योरिटीज ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर को एक साल के लिहाज से खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,500 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 17% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

7. SBI Share Price Target

एसबीआई के शेयर पर एक्सिस सिक्योरिटीज ने एक साल के लिए दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,040 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 31% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

8. Cholamandalam Investment Share Price Target

एक्सिस सिक्योरिटीज ने चोलामंडलम के शेयर को इस साल के लिए खरीदने की सलाह दी है। इस साल का टारगेट प्राइस 1,675 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 41% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

9. Aurobindo Pharma Share Price Target

एक्सिस सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि इस साल Aurobindo Pharma शेयर धमाल मचा सकते हैं। इस शेयर का टारगेट 1,500 रुपए का दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 15% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

10. Dalmia Bharat Share Price Target

डालमिया भारत पर एक्सिस सिक्योरिटीज ने एक साल के लिए दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,040 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 15% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@ckybe

होल्ड कर दें Gold खरीदने का प्लान, आज भी महंगा है सोना, जानें रेट

5 शेयर जो शुक्रवार को बना सकते हैं मालामाल,बाजार खुलते ही दिखेगा एक्शन

सालों-साल कम नहीं होगा पैसा, अगर खरीद लिए ये 7 Stocks!

हर शेयर पर ₹90 का फायदा! लिस्टिंग से पहले जेबें भरने तैयार है ये Stock