ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CITI ने मारुति सुजुकी में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 13,700 रुपए दिया है। 2 जनवरी को शेयर 5.61% की तेजी के साथ 11,837 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,520 रुपए दिया है। 2 जनवरी को शेयर 3.93% की उछाल के साथ 3,203 रुपए पर बंद हुआ।
सिटी ने टाटा मोटर्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 920 रुपए रखा है। इस शेयर पर 670 रुपए का स्टॉपलॉस भी मेंटेन करना है। 2 जनवरी को शेयर 764.85 रु पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग ने स्टार सीमेंट के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 360 रुपए और स्टॉपलॉस 170 रुपए दिया है। 2 जनवरी को शेयर 225.98 रुपए पर बंद हुआ।
निर्मल बंग ने यूनाइटेड स्प्लिट के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस साल के लिए टारगेट प्राइस 1,970 रुपए और स्टॉपलॉस 1,510 रुपए मेंटेन रखना है। 2 जनवरी को शेयर 1,681.45 रु पर बंद
निर्मल बंग ने Jubilant FoodWorks शेयर पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 870 रु दिया है। 640 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है। 2 जनवरी को शेयर 754.90 रु पर बंद।
निर्मल बंग ने चेन्नई पेट्रोलियम के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 830 रुपए दिया है। 2 जनवरी को शेयर 634 रुपए पर बंद हुआ। इससे 35% तक का रिटर्न मिल सकता है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।