Hindi

सालों-साल कम नहीं होगा पैसा, अगर खरीद लिए ये 7 Stocks!

Hindi

1. Maruti Suzuki Share

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CITI ने मारुति सुजुकी में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 13,700 रुपए दिया है। 2 जनवरी को शेयर 5.61% की तेजी के साथ 11,837 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Facebook
Hindi

2. Mahindra & Mahindra Share

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,520 रुपए दिया है। 2 जनवरी को शेयर 3.93% की उछाल के साथ 3,203 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

3. Tata Motors Share

सिटी ने टाटा मोटर्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 920 रुपए रखा है। इस शेयर पर 670 रुपए का स्टॉपलॉस भी मेंटेन करना है। 2 जनवरी को शेयर 764.85 रु पर बंद हुआ।

Image credits: X Twitter
Hindi

4. Star Cement Share

ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग ने स्टार सीमेंट के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 360 रुपए और स्टॉपलॉस 170 रुपए दिया है। 2 जनवरी को शेयर 225.98 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

5. United Spirits Share

निर्मल बंग ने यूनाइटेड स्प्लिट के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस साल के लिए टारगेट प्राइस 1,970 रुपए और स्टॉपलॉस 1,510 रुपए मेंटेन रखना है। 2 जनवरी को शेयर 1,681.45 रु पर बंद

Image credits: Getty
Hindi

6. Jubilant FoodWorks Share

निर्मल बंग ने Jubilant FoodWorks शेयर  पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 870 रु दिया है। 640 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है। 2 जनवरी को शेयर 754.90 रु पर बंद।

Image credits: Getty
Hindi

7. Chennai Petroleum Share

निर्मल बंग ने चेन्नई पेट्रोलियम के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 830 रुपए दिया है। 2 जनवरी को शेयर 634 रुपए पर बंद हुआ। इससे 35% तक का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786

हर शेयर पर ₹90 का फायदा! लिस्टिंग से पहले जेबें भरने तैयार है ये Stock

10% उछला फाइनेंस कंपनी का शेयर, कमाई कराने में पीछे नहीं ये 10 Stocks

Loss से बचना है तो इस PSU स्टॉक से कर लें तौबा, वरना...

आज सोच-समझकर ही खरीदें सोना, आपके शहर में Gold इतना महंगा