Hindi

5 शेयर जो शुक्रवार को बना सकते हैं मालामाल,बाजार खुलते ही दिखेगा एक्शन

Hindi

2 जनवरी को सेंसेक्स-निफ्टी में रही धमाकेदार तेजी

2 जनवरी को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में 1400 प्वाइंट, जबकि निफ्टी में 445 अंकों की तेजी दिखी।

Image credits: freepik
Hindi

सेंसेक्स के 29, निफ्टी के 48 शेयर हरे निशान पर हुए बंद

गुरुवार को सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि निफ्टी के 50 में से 48 स्टॉक्स हरे निशान में क्लोज रहने में कामयाब हुए।

Image credits: pinterest
Hindi

शुक्रवार 3 जनवरी को इन 5 शेयरों पर रखें नजर

ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल है कि शुक्रवार यानी 3 जनवरी को बाजार की चाल कैसी रहेगी? आखिर किन शेयरों पर दांव लगाकर पैसा कमाया जा सकता है। जानते हैं ऐसे 5 शेयर।

Image credits: freepik
Hindi

1- कोलगेट (Colgate Stock Price)

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोलगेट में दांव लगाया जा सकता है। इस स्टॉक पर 2778 पर खरीदारी की सलाह है। उपरी स्तर पर स्टॉक 2850 तक जा सकता है। 2750 का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं।

Image credits: freepik
Hindi

2- ऑयल इंडिया (Oil India Share Price)

ऑयल इंडिया के शेयर में 466 रुपए के लेवल पर खरीदारी की सलाह है। 445 का स्टॉपलॉस लगाने की सलाह है। इस शेयर में 480 रुपए का टारगेट देखने को मिल सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

3- हिंडाल्को (Hindalco Share Price)

हिंडाल्को के शेयर में 594 का स्टॉपलॉस लगाकर 598 रुपए के स्तर पर खरीदारी की सलाह दी गई है। ये स्टॉक 606 के लेवल तक पहुंच सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

4- पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation)

इस स्टॉक में 463 रुपए के लेवल पर खरीदारी की सलाह दी गई है। हालांकि, 457 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना भी जरूरी है। शेयर में 475 का टारगेट देखने को मिल सकता है।

Image credits: Freepik@karandaev
Hindi

5- बीएसई लिमिटेड (BSE Ltd Stock Price)

बीएसई में 5400 रुपए का स्टॉपलॉस लगाते हुए 5550 के टारगेट के लिए 5466 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी गई है।

Image credits: Social media
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Image credits: freepik

सालों-साल कम नहीं होगा पैसा, अगर खरीद लिए ये 7 Stocks!

हर शेयर पर ₹90 का फायदा! लिस्टिंग से पहले जेबें भरने तैयार है ये Stock

10% उछला फाइनेंस कंपनी का शेयर, कमाई कराने में पीछे नहीं ये 10 Stocks

Loss से बचना है तो इस PSU स्टॉक से कर लें तौबा, वरना...