सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के स्टॉक में तूफानी तेजी देखी जा रही है। 3 जनवरी को शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया।
अपर सर्किट लगने के बाद सैजिलिटी इंडिया का शेयर 5% की तेजी के साथ 2.51 रुपए उछलकर 52.82 के लेवल पर पहुंच गया।
कंपनी के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 56.40 रुपए है। वहीं, 52 हफ्तों का लोएस्ट लेवल 27.02 रुपए है।
सैजिलिटी इंडिया के शेयर में तूफानी तेजी की सबसे बड़ी वजह एक्सिस कैपिटल की वो रिपोर्ट है, जिसमें इन्वेस्टर्स को शेयर खरीदने की सलाह दी गई है।
एक्सिस कैपिटल ने सैजिलिटी इंडिया के शेयर पर रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इसके शेयर के लिए 60 रुपये का टारगेट दिया है। यानी यहां से स्टॉक करीब 20% का रिटर्न दे सकता है।
सैजिलिटी इंडिया का शेयर पिछले एक महीने में करीब 40 प्रतिशत उछल चुका है।
सैजिलिटी इंडिया एक बिजनेस प्रोसेसिंग मैनेजमेंट (BPM) कंपनी है, जो भारत में तेजी से ग्रोथ कर रही है। ये अमेरिकी हेल्थकेयर बीमा कंपनियों को सोल्यूशंस और सर्विसेज प्रोवाइड कराती है।
सैजिलिटी इंडिया का आईपीओ इसी साल नंवबर में आया था। 12 नवंबर को इसका शेयर लिस्ट हुआ था। 30 रुपये के इश्यू प्राइस वाले शेयर 31.06 रुपये पर लिस्ट हुए थे।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।