Hindi

27 रुपए वाले शेयर को खरीदने की होड़, जानें क्या है 1 खास वजह

Hindi

सैजिलिटी इंडिया के शेयर में लगा अपर सर्किट

सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के स्टॉक में तूफानी तेजी देखी जा रही है। 3 जनवरी को शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया।

Image credits: freepik
Hindi

2.51 रुपए उछलकर 52.82 के लेवल पर पहुंचा स्टॉक

अपर सर्किट लगने के बाद सैजिलिटी इंडिया का शेयर 5% की तेजी के साथ 2.51 रुपए उछलकर 52.82 के लेवल पर पहुंच गया।

Image credits: freepik
Hindi

कभी 27 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था शेयर

कंपनी के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 56.40 रुपए है। वहीं, 52 हफ्तों का लोएस्ट लेवल 27.02 रुपए है।

Image credits: Meta AI
Hindi

क्यों आई स्टॉक में तेजी

सैजिलिटी इंडिया के शेयर में तूफानी तेजी की सबसे बड़ी वजह एक्सिस कैपिटल की वो रिपोर्ट है, जिसमें इन्वेस्टर्स को शेयर खरीदने की सलाह दी गई है।

Image credits: freepik
Hindi

60 रुपए के लेवल तक पहुंच सकता है शेयर

एक्सिस कैपिटल ने सैजिलिटी इंडिया के शेयर पर रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इसके शेयर के लिए 60 रुपये का टारगेट दिया है। यानी यहां से स्टॉक करीब 20% का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@karandaev
Hindi

महीनेभर में 40% उछला शेयर

सैजिलिटी इंडिया का शेयर पिछले एक महीने में करीब 40 प्रतिशत उछल चुका है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या करती है सैजिलिटी इंडिया

सैजिलिटी इंडिया एक बिजनेस प्रोसेसिंग मैनेजमेंट (BPM) कंपनी है, जो भारत में तेजी से ग्रोथ कर रही है। ये अमेरिकी हेल्थकेयर बीमा कंपनियों को सोल्यूशंस और सर्विसेज प्रोवाइड कराती है।

Image credits: freepik
Hindi

12 नवंबर 2024 को हुई लिस्टिंग

सैजिलिटी इंडिया का आईपीओ इसी साल नंवबर में आया था। 12 नवंबर को इसका शेयर लिस्ट हुआ था। 30 रुपये के इश्यू प्राइस वाले शेयर 31.06 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें। 

Image credits: freepik

12% उछल रॉकेट बना D-Mart का शेयर, इन 10 Stocks ने भी बरसाया पैसा

Dmart Share : कहां तक जाएगा डीमार्ट का शेयर, जान लीजिए

10 Stocks...और फ्यूचर में पैसों की टेंशन खत्म!

होल्ड कर दें Gold खरीदने का प्लान, आज भी महंगा है सोना, जानें रेट