Hindi

Dmart Share : कहां तक जाएगा डीमार्ट का शेयर, जान लीजिए

Hindi

एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड शेयरों में तेजी

एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। Avenue Supermarts के रिटेल स्टोर्स डीमार्ट (Dmart) के नाम से चलते है। शुक्रवार को इस शेयर में 15% की तूफानी तेजी आई है

Image credits: Pexels
Hindi

Dmart Share Price

शुक्रवार को एवेन्यू सुपरमार्ट्स यानी डीमार्ट के शेयर गुरुवार को 3,611.10 रुपए के बंद भाव की तुलना में 3,840.00 रुपए पर खुला। इसके बाद शेयर 4,160 रुपए के पार पहुंच गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

डीमार्ट शेयर में क्यों आई तेजी

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस तेजी के पीछे का कारण कंपनी का अनुमान से बेहतर बिजनेस अपडेट है। डीमार्ट ने अक्टूबर दिसंबर तिमाही में 15,565.23 करोड़ की स्टैंडअलोन आय दर्ज की है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

Dmart Share Price Return

डीमार्ट के शेयर में एक हफ्ते में शेयर ने 15% का रिटर्न दिया है। 3 महीने में शेयर 18% फिसला है। एक साल में शेयर सिर्फ 4% का रिटर्न दिया है। तीन साल में शेयर का रिटर्न 13% निगेटिव है

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

डीमार्ट के शेयर पर एक्सपर्ट्स की राय

ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार, स्टैंडअलोन Q3 इनकम अनुमान से एक फीसदी अधिक है। स्टोर्स की संख्या बढ़ने से इसमें ग्रोथ आई है। स्टोर्स संख्या में करीब 12% की तेजी आई है

Image credits: Freepik
Hindi

Dmart Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स यानी डीमार्ट के शेयर का टारगेट प्राइस 5,360 रुपए दिया है। रिपोर्ट केअनुसार, कंपनी अपने बेहतर प्रदर्शन को आगे भी बनाए रख सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

डीमार्ट में आगे तेजी रहने की उम्मीद क्यों

सीएलएसए ने दिसंबर 2024 में बताया था कि डीमार्ट तेजी से आगे बढ़ रहा है, क्योंकि प्राइवेट लेबल ब्रांड्स पर इसका फोकस है, इससे कंपनी की आय बेहतर हो सकती है.

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

10 Stocks...और फ्यूचर में पैसों की टेंशन खत्म!

होल्ड कर दें Gold खरीदने का प्लान, आज भी महंगा है सोना, जानें रेट

5 शेयर जो शुक्रवार को बना सकते हैं मालामाल,बाजार खुलते ही दिखेगा एक्शन

सालों-साल कम नहीं होगा पैसा, अगर खरीद लिए ये 7 Stocks!