एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। Avenue Supermarts के रिटेल स्टोर्स डीमार्ट (Dmart) के नाम से चलते है। शुक्रवार को इस शेयर में 15% की तूफानी तेजी आई है
शुक्रवार को एवेन्यू सुपरमार्ट्स यानी डीमार्ट के शेयर गुरुवार को 3,611.10 रुपए के बंद भाव की तुलना में 3,840.00 रुपए पर खुला। इसके बाद शेयर 4,160 रुपए के पार पहुंच गया है।
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस तेजी के पीछे का कारण कंपनी का अनुमान से बेहतर बिजनेस अपडेट है। डीमार्ट ने अक्टूबर दिसंबर तिमाही में 15,565.23 करोड़ की स्टैंडअलोन आय दर्ज की है।
डीमार्ट के शेयर में एक हफ्ते में शेयर ने 15% का रिटर्न दिया है। 3 महीने में शेयर 18% फिसला है। एक साल में शेयर सिर्फ 4% का रिटर्न दिया है। तीन साल में शेयर का रिटर्न 13% निगेटिव है
ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार, स्टैंडअलोन Q3 इनकम अनुमान से एक फीसदी अधिक है। स्टोर्स की संख्या बढ़ने से इसमें ग्रोथ आई है। स्टोर्स संख्या में करीब 12% की तेजी आई है
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स यानी डीमार्ट के शेयर का टारगेट प्राइस 5,360 रुपए दिया है। रिपोर्ट केअनुसार, कंपनी अपने बेहतर प्रदर्शन को आगे भी बनाए रख सकती है।
सीएलएसए ने दिसंबर 2024 में बताया था कि डीमार्ट तेजी से आगे बढ़ रहा है, क्योंकि प्राइवेट लेबल ब्रांड्स पर इसका फोकस है, इससे कंपनी की आय बेहतर हो सकती है.
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।