Hindi

हर 1 शेयर पर कमाएंगे 96 रुपए, लेकिन पहले कर लें एक जरूरी काम

Hindi

227.67 गुना सब्सक्राइब हुआ था Indo Farm का IPO

इंडो फॉर्म इक्विपमेंट का IPO 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच खुला था। इस आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया, जिसकी बदौलत इश्यू 227.67 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

अब शेयर अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे निवेशक

अब हर किसी को शेयरों के अलॉटमेंट का इंतजार है। 3 जनवरी को इसके शेयरों का अलॉटमेंट होना है। ऐसे में आपको शेयर मिले या नहीं, इसे कैसे पता करें।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

कैसे चेक करें शेयर मिले या नहीं?

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://www.masserv.com/opt.asp पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

BSE की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं स्टेटस

इसके अलावा BSE पर भी जाकर इसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

Image credits: freepik
Hindi

फॉलो करते जाएं ये Steps

अब आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शन आएंगे। आप Equity पर क्लिक करें। इसके बाद issue name ऑप्शन आएगा, जिसमें आप IPO का नाम सेलेक्ट करें।

Image credits: freepik
Hindi

एप्लिकेशन नंबर या PAN से करें सर्च

अब आप एप्लिकेशन नंबर या फिर PAN कार्ड की डिटेल्स भरकर सर्च बटन पर क्लिक करें। आपको शेयर अलॉट हुए या नहीं, ये स्क्रीन पर दिख जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

ग्रे मार्केट में 44.65 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा स्टॉक

Investorgain के मुताबिक, 3 जनवरी की शाम साढ़े 3 बजे तक इंडो फॉर्म के शेयर ग्रे मार्केट में 96 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। यानी इश्यू अपने अपर प्राइस बैंड से 44.65 प्रीमियम पर है।

Image credits: freepik
Hindi

किस भाव पर हो सकती है Indo Farm IPO की लिस्टिंग

इस लिहाज से देखें तो स्टॉक अपर प्राइस बैंड 215 रुपए से 96 रुपए प्लस यानी 311 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, किसी भी शेयर का GMP सिर्फ एक अनुमान होता है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

Image credits: Freepik

36 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही सरपट दौड़ा ये शेयर, पहुंचा 234 के पार

27 रुपए वाले शेयर को खरीदने की होड़, जानें क्या है 1 खास वजह

12% उछल रॉकेट बना D-Mart का शेयर, इन 10 Stocks ने भी बरसाया पैसा

Dmart Share : कहां तक जाएगा डीमार्ट का शेयर, जान लीजिए