Hindi

इन 8 Stocks का चल गया जादू तो अलग होगी कहानी, एक्सपर्ट्स के भी फेवरेट

Hindi

1. Hyundai Motor Share Price Target

ग्लोबल ऐनालिस्ट नोमुरा ने हुंडई मोटर्स के शेयर को पोर्टफोलियो के लिए चुना है। इसका टारगेट 2,472 रु दिया है। 3 जनवरी को शेयर 1,830 रु पर बंद। इस तरह 35% से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

2. Mahindra & Mahindra Share Price Target

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में भी नोमुरा ने खरीदारी की सलाह दी है। इसके लिए 3,664 रुपए टारगेट दिया है। 3 जनवरी को शेयर 3,180 रुपए पर बंद हुआ। इससे 15% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

3. Sansera Engineering Share Price Target

नोमुरा की अगल चॉइस Sansera Engineering के शेयर हैं, जो 3 जनवरी को 1,467.15 रुपए पर बंद हुए। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट 1,892 रुपए दिया गया है। 29% तक रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Ultratech Cement Share Price Target

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने अल्ट्राटेक सीमेंट का टारगेट 12,500 रुपए और Goldman Sachs ने 12,460 रुपए दिया है। 3 जनवरी को शेयर 11,755 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

5. Maruti Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने मारुति शेयर का टारगेट प्राइस 14,124 रुपए और सिटी ने 13,700 रुपए दिया है। 3 जनवरी को शेयर 11,900 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

6. Federal Bank Share Price Target

फेडरल बैंक के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म UBS ने 250 रुपए, Nomura ने 240 रुपए और Citi ने 242 रुपए का टारगेट दिया है। 3 जनवरी को शेयर 205.03 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

7. ICICI Bank Share Price Target

आईसीआईसीआई बैंक के लिए UBS और नोमुरा ने 1,575 रुपए का टारगेट दिया है। 3 जनवरी को शेयर 1,265.60 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

8. IndusInd Bank Share Price Target

इंडसइंड बैंक के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म सिटी ने 1,378 रुपए और CLSA ने 1,300 रुपए का टारगेट दिया है। 3 जनवरी को शेयर 996 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@EyeEm

टाल दें अभी सोना खरीदने का प्लान! आज भी महंगा हुआ गोल्ड, जानें नए रेट

पोर्टफोलियो का कायापलट कर देगा सिर्फ एक शेयर! कीमत Rs 100 से कम

हर 1 शेयर पर कमाएंगे 96 रुपए, लेकिन पहले कर लें एक जरूरी काम

36 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही सरपट दौड़ा ये शेयर, पहुंचा 234 के पार