ग्लोबल ऐनालिस्ट नोमुरा ने हुंडई मोटर्स के शेयर को पोर्टफोलियो के लिए चुना है। इसका टारगेट 2,472 रु दिया है। 3 जनवरी को शेयर 1,830 रु पर बंद। इस तरह 35% से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में भी नोमुरा ने खरीदारी की सलाह दी है। इसके लिए 3,664 रुपए टारगेट दिया है। 3 जनवरी को शेयर 3,180 रुपए पर बंद हुआ। इससे 15% का रिटर्न मिल सकता है।
नोमुरा की अगल चॉइस Sansera Engineering के शेयर हैं, जो 3 जनवरी को 1,467.15 रुपए पर बंद हुए। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट 1,892 रुपए दिया गया है। 29% तक रिटर्न मिल सकता है।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने अल्ट्राटेक सीमेंट का टारगेट 12,500 रुपए और Goldman Sachs ने 12,460 रुपए दिया है। 3 जनवरी को शेयर 11,755 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने मारुति शेयर का टारगेट प्राइस 14,124 रुपए और सिटी ने 13,700 रुपए दिया है। 3 जनवरी को शेयर 11,900 रुपए पर बंद हुआ।
फेडरल बैंक के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म UBS ने 250 रुपए, Nomura ने 240 रुपए और Citi ने 242 रुपए का टारगेट दिया है। 3 जनवरी को शेयर 205.03 रुपए पर बंद हुआ।
आईसीआईसीआई बैंक के लिए UBS और नोमुरा ने 1,575 रुपए का टारगेट दिया है। 3 जनवरी को शेयर 1,265.60 रुपए पर बंद हुआ।
इंडसइंड बैंक के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म सिटी ने 1,378 रुपए और CLSA ने 1,300 रुपए का टारगेट दिया है। 3 जनवरी को शेयर 996 रुपए पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।