सोमवार, 6 जनवरी को Standard Glass Lining का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। नए साल का ये पहला आईपीओ है, जो मेनबोर्ड पर लिस्ट होगा।
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के आईपीओ के आने से पहले ही कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 123 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। इनमें कई दिग्गज नाम शामिल हैं।
आमांसा होल्डिंग्स, क्लेरस कैपिटल 1, ICICI प्रूडेंशियल MF, कोटक महिंद्रा ट्रस्टी, टाटा MF, मोतीलाल ओसवाल MF, 3 पी इंडिया इक्विटी फंड 1, कोटक इनफिनिटी फंड।
कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 133-140 रुपए तय किया है। निवेशकों को 107 शेयर की बोली लगानी होगी। इसके बाद इसके मल्टीपल में बिड लगा सकते हैं।
इस इश्यू से कंपनी 410 करोड़ रु जुटाने के प्रयास में है। इसके जरिए 210 करोड़ रु के फ्रेश इश्यू और 1.42 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल के लिए कंपनी रखेगी।रिटेल इंवेस्टर्स का हिस्सा 35% है
इस आईपीओ को लेकर बाजार में काफी पॉजिटिव संकेत बने हैं। अभी ग्रे मार्केट प्रीमियम 88 रुपए तक पहुंच गया है। अनुमान है कि शेयर की लिस्टिंग 228 रुपए तक हो सकती है,जो 63% का प्रीमियम है
ग्रे मार्केट प्रीमियम में तेज उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। लिस्टिंग आते आते GMP पूरी तरह बदल सकता है। ऐसे में बिना मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह निवेश करने से बचना चाहिए।
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के आईपीओ की लिस्टिंग शेयर बाजार में 13 जनवरी, 2025 को हो सकती है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।