Hindi

खत्म हुआ इंतजार! सोमवार को आ रहा कमाई कराने वाला एक और IPO?

Hindi

Standard Glass Lining IPO Date

सोमवार, 6 जनवरी को Standard Glass Lining का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। नए साल का ये पहला आईपीओ है, जो मेनबोर्ड पर लिस्ट होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

आईपीओ इश्यू से पहले 123 करोड़ जुटाए

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के आईपीओ के आने से पहले ही कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 123 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। इनमें कई दिग्गज नाम शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Standard Glass Lining IPO में एंकर इन्वेस्टर्स

आमांसा होल्डिंग्स, क्लेरस कैपिटल 1, ICICI प्रूडेंशियल MF, कोटक महिंद्रा ट्रस्टी, टाटा MF, मोतीलाल ओसवाल MF, 3 पी इंडिया इक्विटी फंड 1, कोटक इनफिनिटी फंड।

Image credits: Freepik
Hindi

Standard Glass Lining IPO Price Band

कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 133-140 रुपए तय किया है। निवेशकों को 107 शेयर की बोली लगानी होगी। इसके बाद इसके मल्टीपल में बिड लगा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Standard Glass Lining IPO Details

इस इश्यू से कंपनी 410 करोड़ रु जुटाने के प्रयास में है। इसके जरिए 210 करोड़ रु के फ्रेश इश्यू और 1.42 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल के लिए कंपनी रखेगी।रिटेल इंवेस्टर्स का हिस्सा 35% है

Image credits: Freepik
Hindi

Standard Glass Lining IPO GMP

इस आईपीओ को लेकर बाजार में काफी पॉजिटिव संकेत बने हैं। अभी ग्रे मार्केट प्रीमियम 88 रुपए तक पहुंच गया है। अनुमान है कि शेयर की लिस्टिंग 228 रुपए तक हो सकती है,जो 63% का प्रीमियम है

Image credits: Freepik
Hindi

इस IPO में पैसा लगाएं या नहीं

ग्रे मार्केट प्रीमियम में तेज उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। लिस्टिंग आते आते GMP पूरी तरह बदल सकता है। ऐसे में बिना मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह निवेश करने से बचना चाहिए।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

Standard Glass Lining IPO Listing Date

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के आईपीओ की लिस्टिंग शेयर बाजार में 13 जनवरी, 2025 को हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

करोड़पति बनाने वाले 7 Penny Stocks, कीमत सिर्फ 1 या 2 रुपए

इन 8 Stocks का चल गया जादू तो अलग होगी कहानी, एक्सपर्ट्स के भी फेवरेट

टाल दें अभी सोना खरीदने का प्लान! आज भी महंगा हुआ गोल्ड, जानें नए रेट

पोर्टफोलियो का कायापलट कर देगा सिर्फ एक शेयर! कीमत Rs 100 से कम