Gold: खरीदने जा रहे सोना, जरा ठहरें! जान लें इस हफ्ते कितने बढ़ गए रेट
Business News Jan 05 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Pinterest
Hindi
77,504 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा Gold
पिछले एक हफ्ते में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई है। 27 दिसंबर को गोल्ड 76,436 रुपए था, जो अब बढ़कर 77,504 रुपए प्रति 10 ग्राम हो चुका है।
Image credits: instagram
Hindi
हफ्तेभर में 1068 रुपए महंगा हो गया सोना
यानी एक हफ्ते के दौरान गोल्ड की कीमत में 1068 रुपए की तेजी आ चुकी है। 24 कैरेट के अलावा 22, 20 और 18 कैरेट सोने के दाम भी बढ़ चुके हैं।
Image credits: instagram
Hindi
1 साल में कितना महंगा हुआ Gold
1 जनवरी को सोने की कीमत 63352 रुपए थी, जो 31 दिसंबर तक 76162 रुपए हो गई। यानी एक साल के दौरान गोल्ड 12810 रुपए महंगा हुआ।
Image credits: instagram
Hindi
2024 में गोल्ड ने दिया 20% से ज्यादा रिटर्न
एक साल में सोने ने करीब 20.22 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। सोने के हाइएस्ट लेवल की बात करें तो इसने 30 अक्टूबर, 2024 को 79,681 रुपए प्रति 10 ग्राम का लेवल छुआ था।
Image credits: Pinterest
Hindi
एक हफ्ते में कितनी महंगी हुई चांदी
27 दिसंबर को चांदी का भाव 87,831 रुपए था, जो अब बढ़कर 88,121 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। यानी हफ्तेभर में ये 290 रुपए महंगी हुई है।
Image credits: pinterest
Hindi
सालभर में चांदी ने दिया 17% का रिटर्न
चांदी की बात करें तो इसने सालभर में 17% रिटर्न दिया है। 1 जनवरी, 2024 को चांदी 73,395 रुपए थी, जो 31 दिसंबर तक बढ़कर 86,017 रुपए पहुंच गई। यानी इसने सालभर में 17.19% मुनाफा दिया।
Image credits: instagram
Hindi
चांदी का हाइएस्ट लेवल
चांदी के हाइएस्ट लेवल की बात करें तो इसने 23 अक्टूबर को बनाया था। तब इसकी कीमत 99,151 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी।