पाकिस्तान की आबादी 23 करोड़ है, जिनमें से 1 करोड़ लोग मुल्क छोड़ दूसरे देश चले गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ सालों में विदेश में बसने वालों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान 'ब्रेन ड्रेन' का सामना कर रहा है। ब्रेन ड्रेन ऐसा हालात है, जब देश की पढ़ी-लिखी आबादी मुल्क छोड़कर विदेश या दूसरे देश जाने लगते हैं।
पाकिस्तान में बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और राजनीतिक अस्थिरता देश छोड़कर जाने के प्रमुख कारण हैं। पढ़ी-लिखी आवाम के देश छोड़ने से सरकार पर दबाव पड़ रहा है।
पाकिस्तानियों के देश छोड़ने पर सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। सरकार बहाने बना रही है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने कहा लोगों का देश छोड़कर जाना विफलता नहीं है।
जियो न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी पीएम ने ब्रेन ड्रेन को भविष्य का ब्रेन असेट बताया। हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि सरकार को युवा स्किन बढ़ाने की जरूरत है।
पाकिस्तान के ब्यूरो ऑफ एमिग्रेशन एंड ओवरसीज इंप्लॉयमेंट की हाल की रिपोर्ट में बताया कि एक करोड़ से ज्यादा पाकिस्तानी अपना मुल्क छोड़कर चले गए हैं।
ज्यादातर पाकिस्तानी खाड़ी देशों में रहते हैं। वहां मजदूरी जैसे छोटे-मोटे काम करते हैं। ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया में पढ़े-लिखे पाकिस्तानी हैं, जो लौटना नहीं चाहते हैं।