पाकिस्तान में थारपारकर के मिठी में स्थित हिंगलाग माता का प्राचीन मंदिर तोड़ दिया गया है। मीरपुरखास की अतिक्रमण निरोधक अदालत के आदेश पर हिंगलाज माता मंदिर को ध्वस्त किया गया है।
दानिश कनेरिया ने इसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ हिंदू खड़े होकर जोर-जोर से हिंगलाज माता की जय हो, हिंदू धर्म की जय हो जैसे नारे लगाते दिख रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, हिंगलाज माता मंदिर को सुप्रीम कोर्ट की ओर से सुरक्षा के आदेश के बावजूद तोड़ा गया है। मंदिर के पास ही एक कॉफी हाऊस बनाया जा रहा है।
हिंगलाज माता मंदिर को तोड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने पूछा- क्या इस तरीके से पाकिस्तान में किसी मस्जिद के साथ हो सकता है? दुनिया आखिर चुप क्यों है?
वहीं, एक पाकिस्तानी ने दावा किया- ये कोई ऐतिहासिक मंदिर नहीं है और न ही कोई धार्मिक स्थल। प्लॉट को किसी ने कब्जाया हुआ था जिसने बाद में उस प्रॉपर्टी पर मंदिर बना दिया।
बता दें कि पाकिस्तान में हिंदुओं और उनके धर्मस्थलों पर हमले होना कोई नई बात नहीं है। इस्लाम के नाम पर पाकिस्तान जबसे बना है, वहां अल्पसंख्यकों पर बेइंतहा जुल्म हो रहे हैं।
मानवाधिकारों के उल्लंघन की दुहाई देने वाले पाकिस्तान में गैर-हिंदुओं की जिंदगी नरक से कम नहीं है। आए दिन वहां मंदिरों, गुरुद्वारों को निशाना बनाया जाता है।
पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। वहां के लोग जानबूझकर हिंदुओं पर हिंसा करते हैं ताकि वे उन्हें भगाकर उनकी जमीनों पर कब्जा कर सकें।
इससे पहले जुलाई, 2023 में भी पाकिस्तान में 150 साल पुराना मरी माता मंदिर तोड़ दिया गया था। रात के अंधेरे में ही इस मंदिर को ढहा दिया गया था।