बहू का साथ दूंगा..आखिर क्यों बेटे की हरकत पर भड़के विजयपत सिंघानिया?
Hindi

बहू का साथ दूंगा..आखिर क्यों बेटे की हरकत पर भड़के विजयपत सिंघानिया?

ससुर विजयपत सिंघानिया बोले- बहू का साथ दूंगा
Hindi

ससुर विजयपत सिंघानिया बोले- बहू का साथ दूंगा

Raymonds के मालिक गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्नी नवाज मोदी के विवाद के बीच गौतम के पिता विजयपत सिंघानिया ने बहू का पक्ष लेने की बात कही है।

Image credits: Social media
बेटे गौतम को सारी संपत्ति देकर बड़ी भूल कर दी
Hindi

बेटे गौतम को सारी संपत्ति देकर बड़ी भूल कर दी

एक इंटरव्यू में विजयपत सिंघानिया ने कहा कि मैंने बेटे को अपनी सारी संपत्ति देकर बड़ी भूल कर दी। मेरे बाद अब उसने पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) को भी घर से निकाल दिया है।

Image credits: Social media
गौतम कभी नवाज को संपत्ति में 75% हिस्सा नहीं देगा
Hindi

गौतम कभी नवाज को संपत्ति में 75% हिस्सा नहीं देगा

विजयपत सिंघानिया ने कहा कि मैं अपनी बहू का साथ दूंगा। मैं अपने बेटे गौतम को अच्छी तरह जानता हूं कि वो कभी भी नवाज को प्रॉपर्टी में 75 फीसदी हिस्सा नहीं देगा।

Image credits: Social media
Hindi

गौतम सिंघानिया के पिता ने बेटे को लेकर कही ये बात

विजयपत सिंघानिया ने कहा कि पहले उसने मुझे बाहर निकाला और अब बहू और पोतियों को भी घर से निकाल रहा है। बहू नवाज मेरे पास मदद के लिए आई तो मैं उसका साथ दूंगा।

Image credits: Getty
Hindi

मैंने बेटे को हर चीज दी, लेकिन उसने मेरा सबकुछ छीन लिया

विजयपत सिंघानिया ने कहा- मैंने अपने बेटे को सब कुछ दिया, लेकिन उसने मुझसे मेरा सबकुछ छीन लिया। मेरे पास कोई बिजनेस भी नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

विजयपत सिंघानिया बोले- मेरा बेटा एक घमंडी इंसान

विजयपत सिंघानिया के मुताबिक, गौतम ने मुझे कंपनी का कुछ हिस्सा देने का वादा किया था लेकिन बाद में पलट गया। मेरा बेटा एक घमंडी इंसान है।

Image credits: Getty
Hindi

बच्चों के लिए चाहे जाे करें, लेकिन पूरी संपत्ति कभी न दें

विजयपत सिंघानिया ने कहा- आप अपने बच्चों के लिए जो कुछ करना चाहते हैं करें, लेकिन उन्हें कभी अपनी पूरी प्रॉपर्टी मत दीजिए। वैसे भी आपके जाने के बाद सबकुछ बच्चों को ही मिलने वाला है।

Image credits: Getty
Hindi

2015 में विजयपत ने बेटे को सौंप दी थी रेमंड

बता दें कि 2015 में विजयपत सिंघानिया ने अपनी कंपनी रेमंड बेटे गौतम सिंघानिया को सौंप दी थी। बाद में बाप-बेटों के रिश्ते में दरार आ गई और गौतम ने पिता को घर से निकाल दिया।

Image credits: Getty

जंग के बीच इजराइल जाने पर क्यों तुले इस देश के लोग, आखिर क्या है वजह

2 दिन में ही Tata ने तोड़ा रिलायंस का रिकॉर्ड, जानें कितना भराया IPO

देश का सबसे बड़ा कर्जदार कौन? टॉप 10 में इनका नाम

वेडिंग सीजन में सोना फिर सस्ता, जानें 24 नवंबर को 24 कैरेट Gold का भाव