Raymonds के मालिक गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्नी नवाज मोदी के विवाद के बीच गौतम के पिता विजयपत सिंघानिया ने बहू का पक्ष लेने की बात कही है।
एक इंटरव्यू में विजयपत सिंघानिया ने कहा कि मैंने बेटे को अपनी सारी संपत्ति देकर बड़ी भूल कर दी। मेरे बाद अब उसने पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) को भी घर से निकाल दिया है।
विजयपत सिंघानिया ने कहा कि मैं अपनी बहू का साथ दूंगा। मैं अपने बेटे गौतम को अच्छी तरह जानता हूं कि वो कभी भी नवाज को प्रॉपर्टी में 75 फीसदी हिस्सा नहीं देगा।
विजयपत सिंघानिया ने कहा कि पहले उसने मुझे बाहर निकाला और अब बहू और पोतियों को भी घर से निकाल रहा है। बहू नवाज मेरे पास मदद के लिए आई तो मैं उसका साथ दूंगा।
विजयपत सिंघानिया ने कहा- मैंने अपने बेटे को सब कुछ दिया, लेकिन उसने मुझसे मेरा सबकुछ छीन लिया। मेरे पास कोई बिजनेस भी नहीं है।
विजयपत सिंघानिया के मुताबिक, गौतम ने मुझे कंपनी का कुछ हिस्सा देने का वादा किया था लेकिन बाद में पलट गया। मेरा बेटा एक घमंडी इंसान है।
विजयपत सिंघानिया ने कहा- आप अपने बच्चों के लिए जो कुछ करना चाहते हैं करें, लेकिन उन्हें कभी अपनी पूरी प्रॉपर्टी मत दीजिए। वैसे भी आपके जाने के बाद सबकुछ बच्चों को ही मिलने वाला है।
बता दें कि 2015 में विजयपत सिंघानिया ने अपनी कंपनी रेमंड बेटे गौतम सिंघानिया को सौंप दी थी। बाद में बाप-बेटों के रिश्ते में दरार आ गई और गौतम ने पिता को घर से निकाल दिया।