Hindi

80% तक मुनाफा दे सकता है Tata Tech का IPO, जानें कितना चल रहा GMP

Hindi

70 गुना सब्सक्राइब हुआ Tata Technologies का आईपीओ

टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies का आईपीओ क्लोज हो चुका है। बंद होते-होते ये इश्यू करीब 70 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

Tata Tech के आईपीओ को मिली इतने गुना बोलियां

टाटा के आईपीओ को सभी कैटेगरी में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। IPO में 4,50,29,207 शेयर ऑफर किए गए हैं, जबकि बोलियां 3,12,63,97,350 शेयरों के लिए मिली है। यानी ये 69.43 गुना ज्यादा हैं।

Image credits: Social media
Hindi

जानें किस कैटैगरी में कितना सब्सक्राइब हुआ Tata Tech IPO

QIB कैटेगरी में टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ सबसे ज्यादा 203.41 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं NII कैटेगरी में 62.11 गुना जबकि रिटेल कैटेगरी में 16.50 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

Image credits: Social media
Hindi

Tata के आईपीाओ को सबसे कम बोली इस कैटेगरी में मिली

इसके अलावा कर्मचारियों के लिए रिजर्व कैटेगरी में Tata Technologies के आईपीओ को महज 3.70 गुना सब्सक्राइब किया गया है। सबसे कम बोलियां इसी कैटेगरी में मिलीं।

Image credits: freepik
Hindi

ग्रे मार्केट में 80% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा Tata का आईपीओ

Tata Technologies का आईपीओ ग्रे मार्केट में बेहतरीन परफॉर्म कर रहा है। फिलहाल ग्रे मार्केट में इसका शेयर 80% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

हर एक शेयर पर 400 रुपए का मुनाफा दे सकता है IPO

Tata Technologies का शेयर अभी के हिसाब से अपर प्राइस बैंड 500 रुपए से 80 फीसदी उपर यानी 400 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा दे सकता है। इसकी लिस्टिंग 900 के आसपास हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

जानें कब होगा Tata Technologies के शेयरों का अलॉटमेंट

Tata Technologies के शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर को होगा। वहीं, जिन्हें शेयर नहीं मिलते उनके डीमैट अकाउंट में 1 दिसंबर तक रिफंड आ जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

जानें कब होगी Tata Technologies के शेयरों की लिस्टिंग

Tata Technologies के शेयरों की लिस्टिंग 5 दिसंबर को होगी। बता दें कि 19 सालों के बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ आया है। इससे पहले 2004 में TCS का IPO लॉन्च हुआ था।

Image credits: freepik

यहां आलू-टमाटर के भाव बिक रहा काजू-बादाम, जानें रेट

दुनिया में सबसे ज्यादा चाय पी जाते हैं यहां के लोग, जानें भारत का नंबर

बहू का साथ दूंगा..आखिर क्यों बेटे की हरकत पर भड़के विजयपत सिंघानिया?

जंग के बीच इजराइल जाने पर क्यों तुले इस देश के लोग, आखिर क्या है वजह