टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies का आईपीओ क्लोज हो चुका है। बंद होते-होते ये इश्यू करीब 70 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
टाटा के आईपीओ को सभी कैटेगरी में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। IPO में 4,50,29,207 शेयर ऑफर किए गए हैं, जबकि बोलियां 3,12,63,97,350 शेयरों के लिए मिली है। यानी ये 69.43 गुना ज्यादा हैं।
QIB कैटेगरी में टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ सबसे ज्यादा 203.41 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं NII कैटेगरी में 62.11 गुना जबकि रिटेल कैटेगरी में 16.50 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
इसके अलावा कर्मचारियों के लिए रिजर्व कैटेगरी में Tata Technologies के आईपीओ को महज 3.70 गुना सब्सक्राइब किया गया है। सबसे कम बोलियां इसी कैटेगरी में मिलीं।
Tata Technologies का आईपीओ ग्रे मार्केट में बेहतरीन परफॉर्म कर रहा है। फिलहाल ग्रे मार्केट में इसका शेयर 80% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
Tata Technologies का शेयर अभी के हिसाब से अपर प्राइस बैंड 500 रुपए से 80 फीसदी उपर यानी 400 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा दे सकता है। इसकी लिस्टिंग 900 के आसपास हो सकती है।
Tata Technologies के शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर को होगा। वहीं, जिन्हें शेयर नहीं मिलते उनके डीमैट अकाउंट में 1 दिसंबर तक रिफंड आ जाएगा।
Tata Technologies के शेयरों की लिस्टिंग 5 दिसंबर को होगी। बता दें कि 19 सालों के बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ आया है। इससे पहले 2004 में TCS का IPO लॉन्च हुआ था।