Paytm के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। स्टॉक एक ही दिन में 13 प्रतिशत तेजी के साथ एक समय 629 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था।
30 अगस्त की सुबह पेटीएम का स्टॉक 543 के लेवल पर ओपन हुआ। बाद में इसमें जबर्दस्त तेजी देखी गई। फिलहाल पेटीएम का स्टॉक 623 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।
फिनटेक कंपनी में तेजी की सबसे बड़ी वजह ये है कि इसे पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज (PPSL) में डाउनस्ट्रीम इन्वेस्टमेंट के लिए मंजूरी मिल गई है।
इस खबर के बाद पेटीएम के शेयरों में निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी उछलकर 39000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।
पेटीएम की ओर से बताया गया कि PPSL को वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग से 27 अगस्त को ही डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए मंजूरी मिल चुकी है।
पेटीएम ने कहा है कि इस मंजूरी के बाद अब कंपनी पेमेंट एग्रीगेटर (PA) लाइसेंस के लिए फिर से आवेदन करेगी। माना जा रहा है कि इसी वजह से शेयर में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है।
बता दें कि पेटीएम के स्टॉक ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 35 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक महीने में ही ये 11 प्रतिशत बढ़ चुका है।
जनवरी, 2024 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अनियमितताओं के चलते पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे। उसके बाद शेयर में भारी गिरावट आई थी।
एक समय Paytm का शेयर 310 रुपए के लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में धीरे-धीरे इसमें रिकवरी देखने को मिली और अब ये दोबारा रफ्तार पकड़नी शुरू कर चुका है।