Hindi

Paytm के शेयर में क्यों आई तूफानी तेजी, 1 दिन में 13% से ज्यादा उछला

Hindi

629 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंचा Paytm का स्टॉक

Paytm के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। स्टॉक एक ही दिन में 13 प्रतिशत तेजी के साथ एक समय 629 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

30 अगस्त को 543 रुपए के लेवल पर खुला था Paytm का शेयर

30 अगस्त की सुबह पेटीएम का स्टॉक 543 के लेवल पर ओपन हुआ। बाद में इसमें जबर्दस्त तेजी देखी गई। फिलहाल पेटीएम का स्टॉक 623 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik@Zivlex
Hindi

आखिर क्यों आई स्टॉक में अचानक तेजी?

फिनटेक कंपनी में तेजी की सबसे बड़ी वजह ये है कि इसे पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज (PPSL) में डाउनस्ट्रीम इन्वेस्टमेंट के लिए मंजूरी मिल गई है।

Image credits: Freepik@Trend2023
Hindi

कंपनी का मार्केट कैप भी उछलकर 39 हजार करोड़ के पार

इस खबर के बाद पेटीएम के शेयरों में निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी उछलकर 39000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

पेटीएम को सरकार से डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए मिली मंजूरी

पेटीएम की ओर से बताया गया कि PPSL को वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग से 27 अगस्त को ही डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए मंजूरी मिल चुकी है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

इस मंजूरी के बाद अब पेमेंट एग्रीगेटर के लिए अप्लाई करेगी Paytm

पेटीएम ने कहा है कि इस मंजूरी के बाद अब कंपनी पेमेंट एग्रीगेटर (PA) लाइसेंस के लिए फिर से आवेदन करेगी। माना जा रहा है कि इसी वजह से शेयर में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है।

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

Paytm ने 6 महीने में दिया 35% का रिटर्न

बता दें कि पेटीएम के स्टॉक ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 35 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक महीने में ही ये 11 प्रतिशत बढ़ चुका है।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

जानें क्यों Paytm पर RBI ने लगाया था बैन

जनवरी, 2024 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अनियमितताओं के चलते पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे। उसके बाद शेयर में भारी गिरावट आई थी।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

एक समय 310 रुपए तक आ गया था पेटीएम का स्टॉक

एक समय Paytm का शेयर 310 रुपए के लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में धीरे-धीरे इसमें रिकवरी देखने को मिली और अब ये दोबारा रफ्तार पकड़नी शुरू कर चुका है।

Image credits: Freepik@ckybe

शानदार स्पीड दमदार फीचर्स से लैस है अडानी की फेवरेट कार, कीमत 8 Cr

फिल्में ही नहीं दूध बेचकर करोड़ों कमाते हैं 7 एक्टर, 3 एक ही फैमिली से

शुगर कंपनी के शेयरों ने कराई निवेशकों की मौज, एक तो 8% उछला

11 लाख करोड़ का मालिक है ये शख्स, खाने पर खर्च करता है महज 265 रुपए