ऐसे समय जब सोना और सेंसेक्श दोनों ही नई ऊंचाईयां छू रहे हैं, तब सबसे बड़ा सवाल है कि कहां निवेश कर ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है? भविष्य के लिए कौन ज्यादा बेहतर है?
5-10 सालों में सोना और शेयर दोनों ने अच्छा रिटर्न दिया है। ज्यादा सुरक्षित होने से बाजार लड़खड़ाने पर लोग सोने की ओर भागते हैं। हालांकि, लॉन्ग टर्म में दोनों ही अच्छे विकल्प हैं।
मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, ईयर-टू-डेट कंपेयर से गोल्ड 13%, चांदी ने 8% रिटर्न दिया है। निफ्टी 50 इंडेक्स 2024 में 4.65%, BSE सेंसेक्स 3.83%, बैंक निफ्टी 1.56% की तेजी दर्ज की है।
सोना-चांदी या सेंसेक्स सभी ने 2024 में ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन सोने और चांदी ने YTD टाइम में शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स को पीछे छोड़ दिया है
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेश के सभी अंडे एक ही बॉस्केट में नहीं रखना चाहिए, इसलिए गोल्ड, इक्विटीज और डेट यानी पीपीएफ जैसी स्कीम्स तीनों में अपना पैसा निवेश करना चाहिए।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गोल्ड, इक्विटी या डेट में निवेश रिस्क लेने की क्षमता पर होना चाहिए। निवेश की बेहतर स्ट्रैटजी के लिए 75% इक्विटीज,10% गोल्ड, 15% डेट में निवेश कर सकते हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपमें रिस्क लेने की क्षमता ज्यादा है तो अपने हिसाब से पोर्टफोलियों में बदलाव कर सकते हैं, क्योंकि कई बार ज्यादा रिस्क, ज्यादा रिटर्न भी दे सकता है।