सोना या शेयर बाजार? एक्सपर्ट्स ने बताया कहां लगाएं निवेश का दांव
Business News Apr 11 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
सोना vs शेयर बाजार
ऐसे समय जब सोना और सेंसेक्श दोनों ही नई ऊंचाईयां छू रहे हैं, तब सबसे बड़ा सवाल है कि कहां निवेश कर ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है? भविष्य के लिए कौन ज्यादा बेहतर है?
Image credits: Freepik
Hindi
सोना या स्टॉक क्या ज्यादा बेहतर
5-10 सालों में सोना और शेयर दोनों ने अच्छा रिटर्न दिया है। ज्यादा सुरक्षित होने से बाजार लड़खड़ाने पर लोग सोने की ओर भागते हैं। हालांकि, लॉन्ग टर्म में दोनों ही अच्छे विकल्प हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
गोल्ड या शेयर किसकी परफॉर्मेंस बेहतर
मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, ईयर-टू-डेट कंपेयर से गोल्ड 13%, चांदी ने 8% रिटर्न दिया है। निफ्टी 50 इंडेक्स 2024 में 4.65%, BSE सेंसेक्स 3.83%, बैंक निफ्टी 1.56% की तेजी दर्ज की है।
Image credits: Getty
Hindi
सोना-चांदी या इक्विटी कौन आगे
सोना-चांदी या सेंसेक्स सभी ने 2024 में ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन सोने और चांदी ने YTD टाइम में शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स को पीछे छोड़ दिया है
Image credits: Freepik
Hindi
क्या इक्विटी की बजाय सोने में करें निवेश
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेश के सभी अंडे एक ही बॉस्केट में नहीं रखना चाहिए, इसलिए गोल्ड, इक्विटीज और डेट यानी पीपीएफ जैसी स्कीम्स तीनों में अपना पैसा निवेश करना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
किसमें कितना करें निवेश
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गोल्ड, इक्विटी या डेट में निवेश रिस्क लेने की क्षमता पर होना चाहिए। निवेश की बेहतर स्ट्रैटजी के लिए 75% इक्विटीज,10% गोल्ड, 15% डेट में निवेश कर सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
अपने हिसाब से बनाएं पोर्टफोलियो
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपमें रिस्क लेने की क्षमता ज्यादा है तो अपने हिसाब से पोर्टफोलियों में बदलाव कर सकते हैं, क्योंकि कई बार ज्यादा रिस्क, ज्यादा रिटर्न भी दे सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
नोट- किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।