CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge जैसे थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप्स से किए जाने वाले रेंटल ट्रांजैक्शन पर 1% चार्ज HDFC बैंक वसूलेगा। चार्ज की कैपिंग 3,000 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन होगी।
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से एजुकेशनल ट्रांजैक्शन भी महंगा हो जाएगा। थर्ड पार्टी ऐप से भुगतान चार्ज बढ़ाकर 1% कर दिया गया है। कॉलेज की वेबसाइट, POS से ट्रांजैक्शन पर चार्ज नहीं लगेगा
15,000 रुपए से कम का फ्यूल पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा लेकिन एक बार में 15 हजार से ज्यादा के फ्यूल पेमेंट पर 1% एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा, जिसकी लिमिट 3,000 रुपए है।
यूटिलिटी बिल भरने के लिए क्रेडिट कार्ड यूज करने पर भी प्रति पेमेंट 1% चार्ज चुकाना होगा। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से 50,000 रुपए से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर यह चार्ज देना होगा।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के आउटस्टैंडिंग अमाउंट के आधार पर लेट पेमेंट फी स्ट्रक्चर को भी बदल दिया गया है। अब इसके लिए 100 रुपए से लेकर 300 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं।
Tata Neu इनफिनिटी HDFC क्रेडिट कार्ड और टाटा न्यू प्लस HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट पर मिलने वाला कैशबैक तभी मिलेगा, जब इन कार्ड्स को टाटा न्यू ऐप से लिंक कर पेमेंट करेंगे