1 अगस्त से महंगा पड़ेगा HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड, बदल रहे कई नियम
Hindi

1 अगस्त से महंगा पड़ेगा HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड, बदल रहे कई नियम

थर्ड पार्टी ऐप्स से रेंट भरना महंगा
Hindi

थर्ड पार्टी ऐप्स से रेंट भरना महंगा

CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge जैसे थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप्स से किए जाने वाले रेंटल ट्रांजैक्शन पर 1% चार्ज HDFC बैंक वसूलेगा। चार्ज की कैपिंग 3,000 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन होगी।

Image credits: Getty
एजुकेशनल ट्रांजैक्शन पर एक्स्ट्रा चार्ज
Hindi

एजुकेशनल ट्रांजैक्शन पर एक्स्ट्रा चार्ज

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से एजुकेशनल ट्रांजैक्शन भी महंगा हो जाएगा। थर्ड पार्टी ऐप से भुगतान चार्ज बढ़ाकर 1% कर दिया गया है। कॉलेज की वेबसाइट, POS से ट्रांजैक्शन पर चार्ज नहीं लगेगा

Image credits: i stock
फ्यूल ट्रांजैक्शन होगा महंगा
Hindi

फ्यूल ट्रांजैक्शन होगा महंगा

15,000 रुपए से कम का फ्यूल पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा लेकिन एक बार में 15 हजार से ज्यादा के फ्यूल पेमेंट पर 1% एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा, जिसकी लिमिट 3,000 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

यूटिलिटी पेमेंट भी होगा महंगा

यूटिलिटी बिल भरने के लिए क्रेडिट कार्ड यूज करने पर भी प्रति पेमेंट 1% चार्ज चुकाना होगा। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से 50,000 रुपए से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर यह चार्ज देना होगा।

Image credits: Social media
Hindi

लेट पेमेंट चार्ज भी लगेगा ज्यादा

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के आउटस्टैंडिंग अमाउंट के आधार पर लेट पेमेंट फी स्ट्रक्चर को भी बदल दिया गया है। अब इसके लिए 100 रुपए से लेकर 300 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कैशबैक स्ट्रक्चर में बदलाव

Tata Neu इनफिनिटी HDFC क्रेडिट कार्ड और टाटा न्यू प्लस HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट पर मिलने वाला कैशबैक तभी मिलेगा, जब इन कार्ड्स को टाटा न्यू ऐप से लिंक कर पेमेंट करेंगे

Image credits: FREEPIK

दिल्ली-मुंबई से लेकर यूपी-बिहार तक सोना सस्ता, जानें आज का Gold रेट

21000% रिटर्न देने वाला शेयर भरेगा उड़ान ! कंपनी को मिला मेगा ऑर्डर

इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, जानें टारगेट

ITR भरते समय न्यूली मैरिड कपल भूलकर भी न करें ये गलती, वरना...