Hindi

ऐसे बनाएं दो हजार का 2 करोड़, समझें निवेश की सबसे स्मार्ट स्ट्रैटजी

Hindi

करोड़पति बनने का तरीका

2 करोड़ का फंड तैयार करने के लिए हर महीने बड़ी रकम ही निवेश करने की जरूरत नहीं है। स्मार्ट स्ट्रैटजी से निवेश कर छोटे निवेश यानी 2,000 रुपए से भी करोड़ों का फंड तैयार कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

करोड़पति बनने कहां करें निवेश

अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश करना शुरू कर सकते हैं। म्‍यूचुअल फंड्स मार्केट से लिंक्‍ड है, रिस्की भी लेकिन फिर भी पसंदीदा निवेश विकल्प है

Image credits: Getty
Hindi

SIP क्यों है सबसे बेस्ट

एसआईपी के जरिए आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। ये कई सरकारी स्‍कीम्‍स की तुलना में ज्यादा बेहतर रिटर्न दे सकता है। लॉन्ग टर्म में निवेश कर आसानी से करोड़पति बन सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हर महीने 2000 रुपए का करें निवेश

अगर आप स्ट्रैटजी के साथ SIP शुरू करें तो आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। आपको मंथली 2,000 म्‍यूचुअल फंड में निवेश करना है और इसमें हर साल 10% के हिसाब से बढ़ाते जाना है।

Image credits: Getty
Hindi

हर महीने निवेश में 10 परसेंट बढ़ाने का मतलब

अगर आप 2,000 रुपए से निवेश शुरू करते हैं तो अगले साल इसमें 10% यानी 200 रुपए और बढ़ाना है। अब आपको 2,200 रुपए निवेश करना है। उसके अगले साल इसे 2,420 रु. कर देने होंगे।

Image credits: Getty
Hindi

कितने साल तक करना है निवेश

इसी तरह हर साल निवेश के टोटल अमाउंट में 10 परसेंट के हिसाब से बढ़ाते जाना है। ऐसा आपको कम से कम 30 साल तक करना है। इस हिसाब से 30 साल में 39,47,857 का निवेश करेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

30 साल में कितना रिटर्न मिलेगा

अगर आपकी SIP पर औसतन रिटर्न 12 प्रतिशत का मिले तो आपको ब्‍याज के तौर पर 1,37,20,391 रुपए मिलेंगे। आपका टोटल अमाउंट 1,76,68,247 रुपए होगा यानी करीब पौने दो करोड़।

Image Credits: Getty