Hindi

Salary : जानें इस साल कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी, कितनी मिलेगी Hike

Hindi

सैलरी को लेकर सर्वे

अप्रैल आने वाला है। ऐसे में हर कर्मचारी को सैलरी इंक्रीमेंट का इंतजार है। उनकी सैलरी इस साल कितनी बढ़ेगी इसे लेकर एक सर्वे सामने आया है।

Image credits: Getty
Hindi

भारत में इस साल कितनी बढ़ेगी सैलरी

ग्लोबल प्रोफेशनल फर्म एऑन (Aon) के एनुअल इंक्रीमेंट एंड टर्नओवर सर्वेण 2023-24 के अनुसार, भारत में इस साल जॉब करने वालों की सैलरी में 9.5% इजाफा होने का अनुमान है।

Image credits: Getty
Hindi

साल 2023 में कितना हुआ था इंक्रीमेंट

इस साल सैलरी में जो इंक्रीमेंट होगी, वो पिछले साल 2023 से कम रहेगी। पिछले साल औसतन 9.7 फीसदी की हाईक मिली थी। 2022 में हाई इंक्रीमेंट के बाद इसमें 10 फीसदी से कम है।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे पूरा हुआ सर्वे

इस सर्वे में करीब 45 इंडस्ट्री की 1,414 कंपनियों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है। एऑन का कहना है कि हर चार में से तीन कंपनी इस साल 2024 में 9 प्रतिशत से ज्यादा इंक्रीमेंट देगी।

Image credits: Getty
Hindi

किन कंपनियों में बढ़ेगी सबसे ज्यादा सैलरी

सर्वे 2023-24 भारत में बताया गया है कि इस साल 10.1 प्रतिशत सैलरी इंक्रीमेंट के साथ मैन्युफैक्चिरिंग सेक्टर टॉप पर रहेगा। जबकि प्रोडक्ट्स कंपनियां 9.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दे सकती हैं

Image credits: Getty
Hindi

इन कंपनियों में भी होगा अच्छा इंक्रीमेंट

सर्विस सेक्टर में 8.2% का इंक्रीमेंट मिल सकता है। स्टार्टअप भी पुरानी आईटी कंपनियों से बेहतर इंक्रीमेंट कर सकते हैं। एओन का अनुमान है कि 2023 में 9% की तुलना में 8.5% इजाफा करेंगी।

Image credits: Getty
Hindi

मल्टीनेशनल कंपनियों में कितना इंक्रीमेंट होगा

मल्टीनेशनल कंपनियों के ग्लोबल कैपिसिटी सेंटर (GCC) 9.8 फीसदी की बढ़ोतरी दे सकते हैं। इसमें सबसे ज्यादा सैलरी इंक्रीमेंट वित्तीय संस्थानों में 9.9% का अनुमान है।

Image credits: Freepik
Hindi

भारत में इंक्रीमेंट इन देशों से बेहतर रहेगा

इस साल भारत में होने वाला इंक्रीमेंट अन्य एशिया प्रशांत देशों और ऑस्ट्रेलिया से बेहतर होने की उम्मीद है। इसमें बांग्रादेश दूसरे पर है। चीन में 5.7 फीसदी तक सैलरी बढ़ने का अनुमान है

Image credits: Getty

SBI के निवेशकों की आई मौज, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे शेयर, जानें MCAP

Gold Rate Today : जानें आज कहां किस भाव चल रहा 24 कैरेट सोना

Marriage Loan : जानें शादी के लिए लोन लेना कितना सही?

किसानों की जिंदगी बदल सकती हैं ये 5 स्कीम, कभी नहीं होंगे परेशान !