अप्रैल आने वाला है। ऐसे में हर कर्मचारी को सैलरी इंक्रीमेंट का इंतजार है। उनकी सैलरी इस साल कितनी बढ़ेगी इसे लेकर एक सर्वे सामने आया है।
ग्लोबल प्रोफेशनल फर्म एऑन (Aon) के एनुअल इंक्रीमेंट एंड टर्नओवर सर्वेण 2023-24 के अनुसार, भारत में इस साल जॉब करने वालों की सैलरी में 9.5% इजाफा होने का अनुमान है।
इस साल सैलरी में जो इंक्रीमेंट होगी, वो पिछले साल 2023 से कम रहेगी। पिछले साल औसतन 9.7 फीसदी की हाईक मिली थी। 2022 में हाई इंक्रीमेंट के बाद इसमें 10 फीसदी से कम है।
इस सर्वे में करीब 45 इंडस्ट्री की 1,414 कंपनियों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है। एऑन का कहना है कि हर चार में से तीन कंपनी इस साल 2024 में 9 प्रतिशत से ज्यादा इंक्रीमेंट देगी।
सर्वे 2023-24 भारत में बताया गया है कि इस साल 10.1 प्रतिशत सैलरी इंक्रीमेंट के साथ मैन्युफैक्चिरिंग सेक्टर टॉप पर रहेगा। जबकि प्रोडक्ट्स कंपनियां 9.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दे सकती हैं
सर्विस सेक्टर में 8.2% का इंक्रीमेंट मिल सकता है। स्टार्टअप भी पुरानी आईटी कंपनियों से बेहतर इंक्रीमेंट कर सकते हैं। एओन का अनुमान है कि 2023 में 9% की तुलना में 8.5% इजाफा करेंगी।
मल्टीनेशनल कंपनियों के ग्लोबल कैपिसिटी सेंटर (GCC) 9.8 फीसदी की बढ़ोतरी दे सकते हैं। इसमें सबसे ज्यादा सैलरी इंक्रीमेंट वित्तीय संस्थानों में 9.9% का अनुमान है।
इस साल भारत में होने वाला इंक्रीमेंट अन्य एशिया प्रशांत देशों और ऑस्ट्रेलिया से बेहतर होने की उम्मीद है। इसमें बांग्रादेश दूसरे पर है। चीन में 5.7 फीसदी तक सैलरी बढ़ने का अनुमान है