SBI के निवेशकों की आई मौज, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे शेयर, जानें MCAP
Hindi

SBI के निवेशकों की आई मौज, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे शेयर, जानें MCAP

5वां सबसे बड़ा फर्म
Hindi

5वां सबसे बड़ा फर्म

देश का नंबर-1 सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मार्केट कैपिटलाइजेशन में भारत का 5वां सबसे बड़ा फर्म बन गया है। एसबीआई ने दिग्गज आईटी इंफोसिस को पीछे छोड़ दिया है।

Image credits: Social media
SBI के शेयर के रेट
Hindi

SBI के शेयर के रेट

बुधवार को एसबीआई के शेयर ने 52 हफ्तों का हाई लेवल हासिल किया। एक शेयर की कीमत 777.50 रुपए पहुंच गया। इसी तेजी की बदौलत मार्केट कैप (SBI Market Cap) में इजाफा हुआ।

Image credits: Social media
SBI निवेशकों की मौज
Hindi

SBI निवेशकों की मौज

SBI निवेशकों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि स्टॉक में लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई देखी जा रही है। बुधवार को अपने रिकॉर्ड हाई को छुने के बाद स्टॉक PSU बैंकों की तेजी को लीड कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

SBI का मार्केट कैप

21 फरवरी को कारोबार बंद होने के बाद SBI का मार्केट कैप 6,88,578.43 करोड़ रुपए पहुंच गया था। वहीं, बुधवार को इंफोसिस का एमकैप 6,87,349.95 करोड़ रुपए पर था।

Image credits: Getty
Hindi

इंफोसिस से कितना ज्यादा एसबीआई का एमकैप

इस बढ़ोतरी के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई का मार्केट कैप आईटी कंपनी इंफोसिस से 1228.48 करोड़ रुपए अधिक हो गया है। एसबीआई देश की 5वां सबसे बड़ा फर्म बन गया है।

Image credits: Getty
Hindi

BSE पर 5वीं सबसे बड़ी कंपनी

बीएसई पर मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से एसबीआई 5वां फर्म बन गया है। देश की टॉप 5 कंपनियों में शामिल एकमात्र सरकारी बैंक है। टॉप 10 में तीसरे नंबर पर HDFC बैंक, चौथे पर ICICI बैंक है

Image credits: freepik
Hindi

देश की टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट

देश की टॉप 10 एमकैप वाली कंपनियों में नंबर-1 रिलायंस इंडस्ट्रीज है। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, SBI, इंफोसिस, LIC, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC हैं।

Image credits: freepik

Gold Rate Today : जानें आज कहां किस भाव चल रहा 24 कैरेट सोना

Marriage Loan : जानें शादी के लिए लोन लेना कितना सही?

किसानों की जिंदगी बदल सकती हैं ये 5 स्कीम, कभी नहीं होंगे परेशान !

क्या विराट-अनुष्का के बेटे को मिलेगी UK की नागरिकता?जानें क्या है नियम