देश का नंबर-1 सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मार्केट कैपिटलाइजेशन में भारत का 5वां सबसे बड़ा फर्म बन गया है। एसबीआई ने दिग्गज आईटी इंफोसिस को पीछे छोड़ दिया है।
बुधवार को एसबीआई के शेयर ने 52 हफ्तों का हाई लेवल हासिल किया। एक शेयर की कीमत 777.50 रुपए पहुंच गया। इसी तेजी की बदौलत मार्केट कैप (SBI Market Cap) में इजाफा हुआ।
SBI निवेशकों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि स्टॉक में लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई देखी जा रही है। बुधवार को अपने रिकॉर्ड हाई को छुने के बाद स्टॉक PSU बैंकों की तेजी को लीड कर रहा है।
21 फरवरी को कारोबार बंद होने के बाद SBI का मार्केट कैप 6,88,578.43 करोड़ रुपए पहुंच गया था। वहीं, बुधवार को इंफोसिस का एमकैप 6,87,349.95 करोड़ रुपए पर था।
इस बढ़ोतरी के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई का मार्केट कैप आईटी कंपनी इंफोसिस से 1228.48 करोड़ रुपए अधिक हो गया है। एसबीआई देश की 5वां सबसे बड़ा फर्म बन गया है।
बीएसई पर मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से एसबीआई 5वां फर्म बन गया है। देश की टॉप 5 कंपनियों में शामिल एकमात्र सरकारी बैंक है। टॉप 10 में तीसरे नंबर पर HDFC बैंक, चौथे पर ICICI बैंक है
देश की टॉप 10 एमकैप वाली कंपनियों में नंबर-1 रिलायंस इंडस्ट्रीज है। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, SBI, इंफोसिस, LIC, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC हैं।