Hindi

Marriage Loan : जानें शादी के लिए लोन लेना कितना सही?

Hindi

मैरिज या वेडिंग लोन क्या है

मैरिज या वेडिंग लोन शादी के खर्चों के लिए लिया जाता है। मैरिज लोन की ब्याज दरें आमतौर पर पर्सनल लोन की तरह ही होती हैं। मैरिज लोन की रकम 1 करोड़ तक हो सकती है।

Image credits: @Viral
Hindi

मैरिज लोन लेने का क्या मकसद होता है

मैरिज लोन लेने का मकसद शादी के खर्चों को पूरा करना है। जैसे कपड़े, ज्वैलरी, वेन्यू, टेंट, म्यूजिक, वीडियो जैसी चीजों के लिए। जितनी भव्य शादी होगी, उतना ही खर्च भी होगा।

Image credits: @Viral
Hindi

वेडिंग लोन की ब्याज कितनी होती है

मैरिज लोन की ब्याज दरें आमतौर पर 10.50% से ही शुरू होती हैं। ज्यादातर बैंक 5 लाख से 50 लाख तक ही लोन देते हैं। लोन अवधि 5-7 साल तक होती है। किसी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या कम हो सकता है मैरिज लोन का ब्याज

मैरिज लोन की ब्याज दर समय-समय पर और अलग-अलग बैंक में अलग-अलग हो सकती हैं। लोन का ब्याज क्रेडिट स्कोर, जॉब, उम्र, लोन राशि और भुगतान अवधि पर भी निर्भर करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

मैरिज लोन कहां-कहां मिलता है

मैरिज लोन ज्यादातर बैंक और कई वित्तीय कंपनियां देती हैं। कुछ सरकारी बैंकों के अलावा एक्सिस, ICICI, IDFC फर्स्ट और HDFC बैंक मैरिज लोन ऑफर करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

मैरिज लोन पाने की क्या शर्तें हैं

लोन लेने वाले की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए। 1 साल से जॉब कर रहा हो। मंथली सैलरी 15,000 से कम न हो। क्रेडिट स्कोर 850 के आसपास रहे तो लोन आसानी से मिल सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

'मैरी नाऊ पे लेटर' स्कीम

वेडिंग इंडस्ट्री में 'मैरी नाऊ पे लेटर' स्कीम भी ट्रेंड में है। फिनटेक लैंडिंग प्लेटफॉर्म 'संकाश' ने इसे शुरू किया है। अधिकतम लोन 25 लाख तक। 3-6 माह का इंटरेस्ट फ्री हनीमून पीरियड।

Image credits: pexels
Hindi

मैरिज लोन पाने के लिए डॉक्यूमेंट्स

आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट, एड्रेस प्रूफ, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, नौकरी का प्रमाण, हाल ही सैलरी स्लिप, ITR या फॉर्म-16 जैसे डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

मैरिज या वेडिंग लोन लेना चाहिए या नहीं

एक्सपर्ट्स के अनुसार, शादी के लिए लोन लेने से बचना सही रहता है। मैरिज लोन या पर्सनल लोन लेने से आप शादी के बाद कर्ज में जा सकते हैं। इससे शादीशुदा जिंदगी पर असर पड़ सकता है।

Image credits: Pexels

किसानों की जिंदगी बदल सकती हैं ये 5 स्कीम, कभी नहीं होंगे परेशान !

क्या विराट-अनुष्का के बेटे को मिलेगी UK की नागरिकता?जानें क्या है नियम

किसान आंदोलन की आग में 300 करोड़ स्वाहा ! सिर्फ दिल्ली को इतना नुकसान

Stock Market: नई ऊंचाई पर पहुंचा Nifty, इन 10 शेयरों में तूफानी तेजी