वेतन को आखिर क्यों कहते हैं सैलरी, जानें कहां से आया ये शब्द?
Business News Feb 22 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
सैलरी की जगह मिलता था नमक
प्राचीन रोम में जो सैनिक रोमन साम्राज्य के लिए काम किया करते थे, उन्हें काम के बदले मेहनताना के तौर पर नमक दिया जाता था। माना जाता है कि 'नमक का कर्ज' कहावत यहीं से आया।
Image credits: Getty
Hindi
रोमन सैनिकों को कितना नमक मिलता था
फ्रांस के इतिहासकारों के मुताबिक, पहली बार 10,000 ईसा पूर्व से 6,000 ईसा पूर्व तक प्राचीन रोम में सैनिकों को काम के बदले पैसे या मुद्रा नहीं बल्कि एक मुट्ठी नमक दिया जाता था।
Image credits: Getty
Hindi
नमक की होती थी अहमियत
हिब्रू किताब एजारा में 550 और 450 ईसा पूर्व का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि किसी से नमक लेना पगार के बराबर ही है। तब नमक की काफी अहमियत थी। इससे व्यापार होता था।
Image credits: Freepik
Hindi
नमक और वफादारी का कनेक्शन
हिब्रू किताब एजारा में फारसी राजा आर्टाजर्क्सीस प्रथम के बारें में बताया गया है, जिसके नौकर अपनी वफादारी को लेकर कहते हैं कि उन्हें राजा का नमक मिलता है, इसलिए वे समर्पित हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
सैलरी शब्द कहां से आया
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रोमन इतिहासकार प्लीनी द एल्डर ने अपनी बुक 'नेचुरल हिस्ट्री' में लिखा- रोम में पहले सैनिकों का मेहनताना के लिए नमक मिलता था, यहीं से सैलरी शब्द आया
Image credits: Getty
Hindi
क्या नमक से आया है सैलरी शब्द
कहा जाता है कि Salt से Salary शब्द आया है। कई रिपोर्ट में दावा है कि Soldier शब्द लैटिन में 'sal dare' से बना है, जिसका मतलब भी नमक देने से ही है।
Image credits: Getty
Hindi
सैलरी का ओरिजनल शब्द क्या है
इतिहासकार के मुताबिक, रोमन में नमक को सैलेरियम कहा जाता है, इसी से सैलरी शब्द बना है। जिसे अलग-अलग नाम जैसे वेतन, तनख्वाह से भी जानते हैं।