Hindi

Personal Loan : आंख मूंदकर न लें पर्सनल लोन, पहले खुद से पूछें 7 सवाल

Hindi

1. कितने पैसों की जरूरत

पर्सनल लोन लेने से पहले खुद से पूछना चाहिए कि आखिर कितने पैसों की जरूरत है। अगर कम पैसे चाहिए तो किसी अपने से उधार ले सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से छोटा लोन लेना भी सही रहता है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. कितने दिन में चाहिए लोन

लोन से पहले जान लें कि पैसा कितने दिनों में आ जाएगा। कुछ बैंक ऑनलाइन 10 सेकेंड में ही लोन देने का ऑफर करते हैं लेकिन ज्यादा दिन लगा देते हैं। इसलिए आवेदन से पहले चेक कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

3. कब तक चुका पाएंगे लोन

पर्सनल लोन देने वाले बैंक या संस्थाए 6 महीने से 7 साल तक की EMI बनाते हैं। जल्दी लोन चुकाने पर ब्याज कम देना पड़ता है। इसलिए लोन लेने से पहले समझ लें कि कितने दिन में चुका पाएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

4. पर्सनल लोन पर कितना ब्याज

पर्सनल लोन लेने से पहले चेक कर लेना चाहिए कि सस्ते ब्याज दर पर लोन कहां मिल रहा है। ब्याज दर लोन की अवधि के हिसाब से कम ज्यादा होती है। ऐसे में सही ब्याज पर सही समय के लिए लोन लें।

Image credits: Freepik
Hindi

5. एकमुश्त या EMI कैसे चुकाएंगे लोन

लोन लेने के अगले ही महीने से EMI आने लगती है। इस बात का ध्यान रखें कि कितनी ईएमआई चुका पाएंगे। एकमुश्त पैसा चुकाना चाहते हैं तो उसका इंतजाम हो पाएगा या नहीं, ये सवाल खुद से पूछें।

Image credits: Freepik
Hindi

6. पर्सनल लोन कितना एक्स्ट्रा चार्ज

लोन लेने से पहले पता करें कि उस पर कौन सी फीस लगेगी। क्योंकि आकर्षक ब्याज दर से अलग कई बार प्रोसेसिंग फीस, फाइलिंग फीस, इंश्योरेंस जैसे चार्ज देने पड़ते हैं। जिससे लोन महंगा पड़ेगा

Image credits: Getty
Hindi

7. आपका क्रेडिट स्कोर कितना है

पर्सनल लोन के वक्त क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल स्कोर की भूमिका बढ़ जाती है। बैंक लोन से पहले इसे चेक करते हैं। अच्छा क्रेडिट स्कोर कम ब्याज पर लोन दिला सकता है।इससे मोलभाव कर सकते हैं

Image credits: Getty
Hindi

नोट- किसी भी तरह का लोन लेने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें

Image credits: Getty

जानें कितना ताकतवर है भारत का पासपोर्ट, Top-10 में इन देशों के नाम

नौकरी वालों के लिए Tax बचाने के 10 सबसे आसान और जोरदार TIPS

प्याज के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटा, जानें कितनी है एक्सपोर्ट लिमिट

Gold Price Today : सोना हुआ सस्ता, जानें 19 फरवरी का गोल्ड रेट