देश में चांदी का भाव 90 हजार पार हो गया है। 24 मई को इसकी कीमतें 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर हैं लेकिन कुछ दिनों पहले ही सिल्वर के दाम कई शहरों में 1 लाख के पार हो गए थे।
ग्लोबल मांग, निवेश, एक्सचेंज रेट, इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर एनर्जी और हेल्थकेयर सर्विसेज जैसे इंडस्ट्रीज में इसकी डिमांड से चांदी के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि चांदी जिस स्पीड से आगे बढ़ रही है, निवेशकों की चांदी कर सकती है। सिल्वर एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड में निवेश अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
सिल्वर ETF स्टॉक की तरह काम करते हैं। जिसे आप मार्केट से खरीद सकते हैं। सिल्वर के रेट्स फॉलो करने के लिए ETF फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स या स्वैप जैसे डेरिवेटिव्स इस्तेमाल किए जाते हैं।
सिल्वर ईटीएफ दो तरह के होते हैं। पहला- फिजिकली बैक्ड सिल्वर ETF और दूसरा फ्यूचर्स बेस्ड सिल्वर ETF, दोनों में निवेश कर सकते हैं।
ये सेविंग्स अकाउंट्स की तरह हैं, असली चांदी खरीद कर तिजोरी में रखते हैं। इस ईटीएफ में निवेश करना चांदी के शेयर खरीदने की तरह है। चांदी की कीमत बढ़ने पर शेयर के रेट भी बढ़ जाएंगे।
असली चांदी खरीदने की बजाय ETF इसपर दांव लगाते हैं कि फ्यूचर में चांदी का दाम क्या होगा। वे कॉन्ट्रैक्ट्स खरीदकर चांदी बेचते खरीदते हैं। इसमें निवेश करना यानी चांदी पर दांव लगाना है
किसी ब्रोकर ऐप की मदद से ऑनलाइन सिल्वर ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं। कई ब्रोकरेज कंपनियां भी सिल्वर ईटीएफ में निवेश की सुविधा देती हैं।