Hindi

नए साल से नहीं होगी पैसों की कमी, जानें क्या करें क्या नहीं?

Hindi

खुद को आर्थिक मजबूत बनाएं

साल 2024 आने वाला है। हर कोई कुछ न कुछ करने का प्लान बनाता है। ऐसे में आप नए रेजोल्यूशन के तौर पर खुद को आर्थिक तौर से मजबूत बनाने का संकल्प ले सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

पैसे मैनेज करना सीखें

अपने पैसों को मैनेज कर आप अपनी फाइनेँशियल कंडीशन को सुधार कर सकते हैं। नए साल से सेविंग करना सीखें। कोई काम हो, न हो लेकिन पैसे बचाएं इससे इमरजेंसी में कर्ज में नहीं फंसेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

खर्चों को कंट्रोल करें

नए साल में बेलगाम खर्चा करने की आदत को कंट्रोल करें। कुछ भी करने से पहले सोचे। जबरदस्ती की खरीदारी से बचें। बजट तैयार कर पूरा महीना उसे के हिसाब से चलें। इससे कैश फ्लो रुकेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

हर खर्च का रखें हिसाब

नए साल से बैलेंस शीट बनाएं, इससे पता रहेगा कि आपको कहां कितना खर्च करना है। बैंक बैलेंस, निवेश और सभी संपत्तियों की कीमत निकालकर उसके ऊपर के लोन को निकालें, इससे काफी मदद मिलेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

निवेश का पोर्टफोलियो बनाएं

2024 से अपना इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो बनाएं। निवेश समझदारी से ही करें और एक्सपर्ट्स से सलाह लें। इससे बड़ी मुसीबत से बच जाएंगे साथ ही लाइफ में वो सभी काम कर पाएंगे जो आप चाहते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कर्ज से निपटने स्मार्टनेस दिखाएं

कर्ज को समझदारी से निपटाएं। ऐसा करने से एक्स्ट्रा लोन से बच जाएंगे, आगे चलकर कर्ज का बोझ भी बढ़ने पाएगा। कर्ज खत्म करने का प्लान बनाएं और अगर लोन ज्यादा है तो बड़े को पहले चुकाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

इंश्योरेंस करवाना न भूलें

आज के दौर में कब क्या हो जाए, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। ऐसे में जो भी एसेट आपके पास है, उसे सिक्योर करने इंश्योरेंस कराएं।हर एसेट का इंश्योरेंस रिस्क कवर करने में मदद करेगा

Image credits: Getty

रणबीर कपूर की 'एनिमल' की कमाई से बढ़ा इस शेयर का भाव, खरीदने का मौका !

आज भी सस्ता हुआ सोना, जानें दिल्ली से लेकर वाराणसी तक गोल्ड का रेट

नहीं थम रही Adani के शेयरों की तेजी, जानें अब किस भाव पर मिल रहे Share

बिन मेकअप भी परी से कम नहीं Ambani की बहू, 8 फोटो में खुद देखें सबूत