Hindi

पर्सनल लोन लेने से पहले ये 10 बातें जरूर जान लें वरना पछताएंगे!

Hindi

प्रीपेमेंट और फॉरक्लोजर चार्जेस

ज्यादातर लोग सोचते हैं कि अगर उन्होंने लोन जल्दी चुका दिया, तो ब्याज की बचत हो जाएगी। लेकिन ज्यादातर बैंक और NBFCs प्रीपेमेंट या फॉरक्लोजर फीस चार्ज करते हैं, जो 2-5% तक हो सकता है

Image credits: Freepik
Hindi

लेट पेमेंट और डिफॉल्ट पेनल्टी

एक EMI चूकना क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता है, लेकिन लेट पेमेंट पर एक्स्ट्रा पेनल्टी चार्ज भी लग सकता है। कुछ लेंडर्स फिक्स्ड फाइन लेते हैं, जबकि कुछ प्रतिशत से चार्ज करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

छुपी हुई प्रोसेसिंग और सर्विस फीस

ब्याज दर साफ-साफ बताई जाती है, प्रोसेसिंग चार्ज, डॉक्यूमेंटेशन फीस और GST अक्सर अनदेखा रह जाता है। कई बार फोरक्लोजर लेटर या लोन स्टेटमेंट के लिए भी फीस लिया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्याज दर में बदलाव के क्लॉज

अगर आपका पर्सनल लोन फ्लोटिंग रेट पर है, तो EMI बेंचमार्क ब्याज दर के बदलाव अनुसार बदल सकती हैं। एग्रीमेंट में साफ किया जाता है कि यह बदलाव कब-कैसे लागू होगा, छमाही, छमाही या सालाना

Image credits: Freepik
Hindi

क्रॉस-सेलिंग और इंश्योरेंस टाई-इन्स

कई पर्सनल लोन में इंश्योरेंस पॉलिसी शामिल होती है, जो नौकरी जाने, दिव्यांगता या मौत की स्थिति में कवर देती है।लेकिन अक्सर ये ऑप्शनल होते हैं। कुछ लेंडर्स अनिवार्य भी बना देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लोन टेन्योर और EMI प्लान

लोन की अवधि तय करने से पहले सोचें कि आपकी EMI आसानी से चुक सकती है।छोटी अवधि में EMI ज्यादा होगी, लॉन्ग टर्म में कुल ब्याज ज्यादा होता है। इसलिए अपनी इनकम के हिसाब से टेन्योर चुनें

Image credits: Getty
Hindi

अन्य फीस और चार्जेस

कुछ लेंडर्स अलग से स्टैम्प ड्यूटी, क्लीयरिंग चार्ज और रिन्यूअल फीस भी लेते हैं। हर फीस की जानकारी पहले से लें ताकि बाद में बहुत ज्यादा खर्च न हो।

Image credits: Freepik
Hindi

क्रेडिट स्कोर के महत्व को समझें

पर्सनल लोन लेने से पहले अपना क्रेडिट स्कोर चेक करें। खराब स्कोर होने पर हाई ब्याज दर लग सकती है या लोन रिजेक्ट हो सकता है। इसलिए बिल समय पर चुकाएं और क्रेडिट हिस्ट्री साफ रखें।

Image credits: Getty
Hindi

लोन का मकसद साफ रखें

लोन लेने का कारण तय न होने पर गैरजरूरी खर्च बढ़ सकते हैं। सिर्फ जरूरी चीजों के लिए लोन लें और बजट प्लान बनाकर खर्च करें।

Image credits: Freepik
Hindi

रिफाइनेंसिंग या बैलेंस ट्रांसफर ऑप्शन

कुछ मामलों में पर्सनल लोन को रिफाइनेंस या बैलेंस ट्रांसफर किया जा सकता है, जिससे ब्याज कम हो या EMI आसान हो जाए। रिफाइनेंसिंग के लिए सभी फीस और टर्म्स समझें।

Image credits: Getty
Hindi

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। पर्सनल लोन लेने से पहले हमेशा अपने बैंक या फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।

Image credits: Getty

मुहूर्त ट्रेडिंग पर होगी धनवर्षा! ब्रोकरेज ने चुनें 10 लकी स्टॉक्स

नौकरी में बोनस नहीं मिला? ये 10 इंवेस्टमेंट बन सकते हैं दिवाली गिफ्ट

धनतेरस पर पैसे बचाने और बढ़ाने की 7 मैजिक ट्रिक्स! आज से ही अपनाएं

दिवाली में घर बैठे कमाएं, 10 काम जो दे सकते हैं एक्स्ट्रा इनकम