धनतेरस पर पैसे बचाने और बढ़ाने की 7 मैजिक ट्रिक्स! आज से ही अपनाएं
Business News Oct 17 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
बैंक अकाउंट का स्मार्ट इस्तेमाल
बैंक अकाउंट को समझदारी से मैनेज करें। जीरो बैलेंस अकाउंट में इमरजेंसी फंड रखें, हाई-इंटरेस्ट सेविंग अकाउंट में बाकी पैसे रखें। इससे पैसा सिक्योर और गैर-जरूरी चार्ज से बच सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
UPI कैशबैक का सही समय
UPI ऐप्स में समय पर पेमेंट करने से कैशबैक या रिवॉर्ड ज्यादा मिलता है। इससे छोटी-छोटी शॉपिंग्स में पैसे बचते हैं और अच्छा फायदा हो सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड का सही इस्तेमाल
क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय रिवॉर्ड्स को सही से इस्तेमाल करें। दिवाली डील्स पर बोनस पॉइंट्स वाले कैटेगरीज को चुनें। इससे शॉपिंग में बचत और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स दोनों मिलते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
सोने की सही कीमत पर शॉपिंग
सोना सेफ इन्वेस्टमेंट माना जाता है। इन दिनों कीमतें काफी हाई पहुंच चुकी हैं। इसलिए गोल्ड प्राइस चार्ट देखकर सही रेट पर खरीदारी करें। डिजिटल गोल्ड में भी निवेश करना स्मार्ट ऑप्शन है
Image credits: Freepik
Hindi
छोटे इन्वेस्टमेंट प्लान्स में पैसे लगाना
म्यूचुअल फंड्स, शेयर या फिक्स्ड डिपॉजिट में छोटी राशि का निवेश लॉन्ग टर्म वेल्थ के लिए फायदेमंद है। SIP या वन टाइम इन्वेस्टमेंट अपनी प्लानिंग के अनुसार चुनें।
Image credits: Freepik
Hindi
त्योहार के लिए बजट बनाएं
पैसे को तीन हिस्सों में बांटें। पहला जरूरी शॉपिंग, दूसरा इन्वेस्टमेंट और तीसरा इमरजेंसी फंड इस तरह पैसे सिक्योर रहते हैं और गैर-जरूरी खर्चों से बचा जा सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
डिजिटल पेमेंट्स अलर्ट सेट करें
बैंक या पेमेंट्स ऐप्स में अलर्ट और रिमाइंडर सेट करें। इससे हर ट्रांजैक्शन पर नजर रहती है और लेट फीस या पेनाल्टीज से बचा जा सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
डिस्क्लेमर
यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। किसी भी निवेश या पैसों से जुड़े फैसले लेने से पहले अपनी जरूरत और जोखिम को समझें और मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।