Hindi

PM Kisan: e-KYC करवा चुके हैं, लेकिन ये छोटी-सी गलती किस्त रोक सकती है

Hindi

बैंक वाले नाम और आधार वाले नाम अलग होना

अगर नाम में थोड़ा भी फर्क है, जैसे स्पेलिंग, सरनेम, स्पेस, या दो नाम से एक नाम तो सिस्टम उसी समय पेमेंट रोक देता है। इसके लिए बैंक जाकर नाम को आधार के अनुसार अपडेट करवाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

आपका अकाउंट NPCI में लिंक ही नहीं है

पीएम किसान का पैसा NPCI के जरिए सीधे बैंक में आता है। अगर आपका खाता NPCI में मैप नहीं है तो किस्त रूक सकती है। इसके लिए बैंक जाकर पूछें कि खाता NPCI में लिंक है या नहीं?

Image credits: Getty
Hindi

IFSC कोड बदल गया, लेकिन आपने अपडेट नहीं किया

कई बैंकों का IFSC मर्जिंग के कारण बदल चुका है। पुराना IFSC कोड होने से पेमेंट रिजेक्ट हो सकता है। इसके लिए पीएम किसान पोर्टल या बैंक में जाकर नया IFSC अपडेट करवाएं।

Image credits: Getty
Hindi

डबल रजिस्ट्रेशन की गलती

एक बार CSC से रजिस्ट्रेशन किया और दूसरी बार खुद से कर दिया तो रिकॉर्ड डुप्लिकेट दिखता है। CSC से गलत वाला रिकॉर्ड हटवाने से पैसे आ जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है

e-KYC पहले वाला नंबर से की थी, अब नंबर बंद है या बदल गया है। इससे OTP वैरिफिकेशन फेल होता है। इसलिए नया मोबाइल नंबर आधार केंद्र में अपडेट कराएं।

Image credits: freepik
Hindi

बैंक अकाउंट इनएक्टिव हो गया है

लंबे समय तक ट्रांजैक्शन न होने पर कुछ खातों को बैंक इनएक्टिव कर देता है। इससे योजना का पेमेंट वापस हो जाता है। इसलिए खाते में एक बार ट्रांजैक्शन करें या बैंक जाकर एक्टिव कराएं।

Image credits: Freepik
Hindi

भूमि रिकॉर्ड अपडेट नहीं है

कुछ राज्यों में भू-रिकॉर्ड सही न होने पर किस्त रोकी जाती है। इसलिए तहसील या पटवारी कार्यालय में रिकॉर्ड अपडेट करवाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

पीएम किसान की 21वीं किस्त कब जारी होगी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर 2025 को तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित जैविक कृषि सम्मेलन से सीधे किसानों के खातों में किस्त जारी करेंगे।

Image credits: Freepik

कर्ज के जाल में उलझ गए हैं? अपनाएं 7 आसान और असरदार उपाय

Gold Price: सोना आज सबसे सस्ता कहां? जानें 10 बड़े शहरों में गोल्ड रेट

एक गलत क्लिक और पैसा गायब! ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के 10 टिप्स

Personal Loan लेने से पहले ये 10 साइन न करें इग्नोर, वरना पछताएंगे!